Sikandar Teaser : दोस्तों यूट्यूब पर आज के दिन यानी की 28 दिसंबर 2024 को शाम में सिकंदर मूवी की टीजर लॉन्च हो चुकी है जी हां दोस्तों जैसा कि आप सभी को पता था सलमान खान की एक धांसू फिल्म बहुत जल्द इंडियन बॉक्स ऑफिस में तबाही मचाने लांच होने वाली है। यह सिकंदर मूवी का टीचर आज के दिन यूट्यूब पर लॉन्च हो गया है टीचर को देखने के बाद पता चलता है। कि यह मूवी काफी ज्यादा एक्शन सेन और सस्पेंस के साथ देखने को मिलेगा तो, चलिए आज के इस आर्टिकल में इस मूवी से जुड़ी बातें के बारे में बात करते है।
Sikandar Movie इस दिन होगा लॉन्च
दोस्तों अगर हम बात करते हैं सिकंदर मूवी के लॉन्च डेट के बारे में तो हम आपको आपकी जानकारी के लिए बताना चाहेंगे अभी तक ऑफिशियल इस मूवी का लॉन्च डेट पता नहीं चला है। लेकिन टीजर को देखने के बाद उसमें एक ऐसा क्लिप देखने को मिला जहां पर लिखा था ईद स्पेशल यानी कि हमें साफ-साफ क्या पता चलता है। कि इस मूवी को 2025 में ईद के स्पेशल समय में लॉन्च किया जाएगा। तो यह ईद आप सलमान खान के इस मूवी के साथ इंजॉय कर सकते हैं।
Sikandar Teaser मे क्या है?
दोस्तों यूट्यूब में जब हमने सिकंदर मूवी के टीजर को देखा तो उसमें दिखाया गया कि, सलमान खान एक चीनी से दिखने वाले घर में एंट्री करता है जहां पर चार दुश्मन स्टैचू बनाकर उसका इंतजार करते हैं। जैसे ही सलमान खान घर के अंदर आता है तो वह लोग सलमान खान के पीछे आकर खड़े हो जाते हैं और उसे पर अटैक करने की कोशिश करते हैं।
लेकिन जैसे सलमान खान पीछे मुड़ता है तो सब कुछ बदल जाता है यहां पर सलमान खान जबरदस्त एक्शन के साथ सभी दुश्मनों के छक्के छुड़ा देता है। और काफी शानदार डायलॉग मारता है इस टीचर को देखने के बाद अभी पूरी तरीके से यह नहीं बताया जा सकता है कि इस फिल्म में क्या देखने को मिल सकता है।
फेंस का क्या है रिएक्शन?
दोस्तों जब इस मूवी के टीजर को यूट्यूब चैनल में अपलोड किया गया तब इस टीचर ने अपना शानदार परफॉर्मेंस दिया यह टीचर अभी ट्रेडिंग में चल रहा है जिसके कारण लोग इस मूवी को देखते ही जा रहे हैं। और सलमान खान के फैंस यूट्यूब वीडियो के कमेंट सेक्शन में अपना-अपना प्यार दिखा रहे हैं। कोई इंतजार कर रहा है यह लिखकर की यह मूवी कब लॉन्च होगा तो कोई कह रहा है। यह ईद सलमान भाई के साथ तो कुछ लोग इस मूवी के टीजर को देखने के बाद सलमान खान को एडवांस में ईद मुबारक बोल रहे हैं।
यह भी पढ़े :-
- Squid Game Season 2 इस दिन होगा हिन्दी भाषा मे रिलीज, जानिए पूरी खबर
- Singham Again फैंस के लिए खुशखबरी, OTT पर रिलीज हुई फिल्म, जाने कहां और कैसे देखें
- Baby John: क्या फिल्म Baby John में Varun Dhawan के साथ Salman Khan भी आएंगे नजर
- इस दिन तक रिलीज होगा, Salman Khan की एक्शन फिल्म Sikandar का टीजर
- ये है Netflix पर सबसे ज्यादा बार देखी जाने वाली इंडियन मूवी जाने इसके बारे में