Top 5 Hindi Horror Movies : दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम आप सभी के लिए भारत की ऐसी टॉप फाइव हॉरर फिल्में लेकर आए हैं, जिसे देखने के बाद आपको आपकी नानी याद आ जाएगी, अगर आप कमजोर दिल वाले हैं तो इस मूवी को अकेले देखने की गलती ना करें लेकिन अगर फिर भी आप इस मूवी को देखना चाहते हैं। तो इस आर्टिकल में हमने टॉप 5 हॉरर हिंदी फिल्मों के नाम लिख दी है आप अगर चाहे तो देख सकते हैं।
Top 5 Hindi Horror Movies
वीराना
इस लिस्ट के पहले नंबर पर जो हमारे सामने मूवी आता है उसका नाम है वीराना। यह मूवी सन 1988 में रिलीज हुआ था और इस मूवी में जसीम धुन्ना, कुलभूषण खरबंदा, हेमंत बिरजे जैसे एक्ट्रेस ने काम किया है। यह मूवी काफी ज्यादा हॉरर मूवी की लिस्ट में आता है तो आप इस मूवी को जरूर ट्राई कर सकते हैं।
बंद दरवाजा
अब इस लिस्ट के दूसरे नंबर में जो मूवी आता है उसका नाम है बंद दरवाजा। इस मूवी को 1990 में रिलीज किया गया था। और इस मूवी में मनजीत कुल्लर, अरुणा ईरानी, कुनिका, हसमत खान और चेतन दास जैसे एक्ट्रेस ने अपना रोल निभाया था। यह मूवी काफी ज्यादा हॉरर है तो आप इसे बच्चों के साथ ना ही देखें।
पुरानी हवेली
अब इस लिस्ट के तीसरे नंबर में जो मूवी आता है, इस मूवी को 1989 में रिलीज किया गया था। और इस मूवी का नाम है पुरानी हवेली। इस मूवी में आपको दीपक पाराशर अमिता नांगिया नीलम मेहरा विजय अरोड़ा और सतीश शाह जैसे ऐक्टर्स देखने को मिल जाएंगे।
डाक बंगला
आप इस लिस्ट के चौथे नंबर में जो मूवी आता है इस मूवी का नाम है डाक बंगला इस मूवी को 1987 में लॉन्च किया गया था। और इस मूवी में आपको राजन सिटी रंजीत मजहर खान और मार्क जुबेर जैसे अभिनेता देखने को मिलेंगे जिन्होंने अपना अपना रोल काफी ज्यादा अच्छे से निभाया है।
पुराना मंदिर
अब इस लिस्ट के जो पांचवें नंबर में मूवी आता है यह मूवी काफी ज्यादा हॉरर और डरावनी फिल्मों की लिस्ट में जरूर देखने को मिलेगा। इस मूवी का नाम पुराना मंदिर है और इस मूवी में आपको पुनीत ईश्वर, अजय अग्रवाल, सतीश शाह, अलका नूपुर, राजेंद्र नाथ, जैसे एक्ट्रेस देखने को मिल जाएंगे और इस मूवी को 1984 में लॉन्च किया गया था।
Also Read
- शानदार डिजाइन और तगड़ा इंजन के साथ Apache को पीछे छोड़ने आया Yamaha MT 15, देखे कीमत
- Ghost Riding जैसा खतरनाक इंजन और भौकाल लुक के साथ मार्केट मे इंट्री हुआ Bajaj Avenger 400, देखे कीमत
- 92kmpl की शानदार माइलेज के साथ Splendor के छक्के छुड़ाने आया New Bajaj Platina, देखे फीचर्स
- सबसे कम कीमत में इस दिवाली मिलेगा लौंडो की पहली पसंद वाली Yamaha MT15, देखे कीमत