Venom 3: The Last Dance का टोटल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन, लोगों ने दिया कुछ ऐसे रिव्यू

Published on:

Follow Us

Venom 3: The Last Dance : दोस्तों जैसा कि आप सभी को पता है मार्बल की तरफ से हाल ही में अभी एक मूवी लांच हुआ था जिसका नाम Venom था, और यह वेनम मूवी का तीसरा पार्ट था। इसका पहला और दूसरा पार्ट पहले ही लॉन्च हो चुका है। इस मूवी ने जब से भारत की सिनेमाघर में एंट्री ली है तब से भारत की सीमा घरों की टिकट बिकती जा रही है.

क्योंकि डायरेक्टर ने इस मूवी को इतने अच्छे से बनाया कि लोगों को यह मूवी काफी ज्यादा पसंद आ रहा है। तो चलिए आज के इस आर्टिकल में हम बात करते हैं Venom मूवी के टोटल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन और बजट का तथा जानते हैं लोगों के द्वारा मिला कुछ रिव्यू।

Venom 3: The Last Dance का टोटल बजट

दोस्तों अगर हम बात करते हैं Venom मूवी के बजट के बारे में तो इस मूवी का टोटल बजट 120 मिलियन डॉलर है अगर भारतीय रुपए में इसे कन्वर्ट करें तो 1008 करोड रुपए होते हैं देखा जाए तो Venom 3: The Last Dance मूवी को बनाने में काफी पैसे खर्च किया गया है।

यह भी पढ़ें  राते दिया बुताके Pawan Singh Aur Amarpali Dubey का सुपरहिट गाना देखें यह धमाकेदार वीडियो

Venom 3: The Last Dance का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

तो अब अगर हम बात करते हैं Venom 3 मूवी के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के बारे में, तो यह मूवी भारत में लॉन्च होते ही पहले दिन 4.6 करोड रुपए का कमाई कर लिया था। इसके बाद इसके दूसरे दिन 7 करोड रुपए, तथा तीसरे दिन 8 करोड रुपए, चौथे दिन 10 करोड रुपए, 5 दिन 3.2 करोड रुपए, 6 दिन 2.6 करोड रुपए। तथा Venom 3: The Last Dance मूवी का टोटल अब तक का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 35.6 करोड रुपए हो चुका है।

यह मूवी अमेरिका जैसे देशों में 54 मिलियन डॉलर का कमाई कर लिया है। और अब तक की इसकी टोटल दुनिया भर से 1758 मिलियन डॉलर की कमाई हो चुकी है। जब इस मूवी का पहला पार्ट 2018 में लॉन्च हुआ था तो इस मूवी ने 558 मिलियन डॉलर की कमाई की थी। और इसके दूसरे पार्ट जो 2021 में लॉन्च हुआ था उसने 506 मिलियन डॉलर की कमाई की थी।

यह भी पढ़ें  Anupama के घर में शादी की तैयारियां, लेकिन क्या सबकुछ होगा प्लान के मुताबिक

Venom 3: The Last Dance का रिव्यू

तो अब अगर हम बात करते हैं Venom 3: The Last Dance मूवी के रिव्यु के बारे में तो दोस्तों इस मूवी को अलग-अलग जगह से अलग-अलग रेटिंग मिला है और अगर इसके एवरेज रेटिंग की बात करें तो इस मूवी को 4.0 का रेटिंग मिला है।

Also Read

यह भी पढ़ें  Vedaa OTT Release Date: जॉन अब्राहम की 'वेदा' फिल्म ओट पर हो रही है रिलीज, जानें कब और कहां देख पाएंगे ये धमाकेदार फिल्म