Web Series For Weekend: ये 5 सुपरहिट शो बना देंगे आपका वीकेंड एकदम एंजॉय फुल

Harsh

Published on:

Follow Us

Web Series For Weekend: अगर आप सोच रहे हैं कि इस वीकेंड को कैसे स्पेशल बनाया जाए तो Web Series For Weekend आपकी खोज का अंत हो सकती है। आज के समय में जब बाहर निकलना हर किसी के लिए मुमकिन नहीं होता, ओटीटी प्लेटफॉर्म्स मनोरंजन का सबसे आसान और असरदार जरिया बन चुके हैं। खास बात ये है कि अब थिएटर तक जाने की जरूरत नहीं, क्योंकि ओटीटी पर ऐसी शानदार वेब सीरीज उपलब्ध हैं, जिन्हें देखकर आपका वीकेंड एकदम फ्रेश और फुल एंटरटेनमेंट से भर जाएगा।

Web Series For Weekend

यदि आप भी अपने वीकेंड को काफी ज्यादा आनंददायक और परफेक्ट बनाना चाहते हैं तो हम आपको पांच वेब सीरीज सजेस्ट कर रहे हैं जो कीवीकेंड के दौरान आप पूरे परिवार के साथ बैठकर देख सकते हैं और एंजॉय कर सकते हैं। यह रही कुछ शानदार वेब सीरीज- 

पंचायत

अगर आप एक ऐसी वेब सीरीज की तलाश में हैं जो दिल को छू जाए और चेहरे पर मुस्कान ले आए, तो पंचायत सबसे बढ़िया Web Series For Weekend है। जितेंद्र कुमार, नीना गुप्ता और रघुबीर यादव जैसे मंझे हुए कलाकारों की अदाकारी और फुलेरा गांव की साधारण कहानी इस सीरीज को खास बनाती है।

Web Series For Weekend
Web Series For Weekend

इसमें अपशब्दों का प्रयोग नहीं है, इसलिए इसे परिवार के साथ भी देखा जा सकता है। अमेजन प्राइम वीडियो पर उपलब्ध इस सीरीज के तीनों सीजन देखना आपके वीकेंड को मजेदार बना सकता है।

गर्ल्स हॉस्टल 

सोनी लिव पर उपलब्ध गर्ल्स हॉस्टल एक शानदार कहानी है जो लड़कियों की हॉस्टल लाइफ पर आधारित है। इसमें हंसी-मजाक के साथ-साथ गंभीर विषयों को भी बेहद खूबसूरती से पेश किया गया है।

Web Series For Weekend
Web Series For Weekend

कॉलेज लाइफ, झगड़े, दोस्ती और अपने सपनों के लिए लड़ाई को दर्शाने वाली यह सीरीज हर उम्र के दर्शकों को पसंद आती है। अगर आप हंसते हुए सोचने पर मजबूर होना चाहते हैं तो यह आपके वीकेंड के लिए परफेक्ट चॉइस है।

टीवीएफ पिचर्स 

Web Series For Weekend की इस लिस्ट में TVF Pitchers को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता। जी5 पर उपलब्ध इस सीरीज में दिखाया गया है कि कैसे चार दोस्त मिलकर अपना स्टार्टअप शुरू करते हैं और जिंदगी के तमाम उतार-चढ़ाव को पार करते हैं।

Web Series For Weekend
Web Series For Weekend

यह सीरीज न केवल प्रेरणादायक है बल्कि इसमें इतने शानदार डायलॉग्स और ह्यूमर है कि आप बोर होने का सोच भी नहीं सकते।

होस्टल डेज

होस्टल डेज उन सभी के लिए खास है जो कॉलेज की होस्टल लाइफ को मिस करते हैं। अमेजन प्राइम वीडियो पर मौजूद यह वेब सीरीज इंजीनियरिंग होस्टल की मस्ती, दोस्ती और संघर्ष को बड़ी खूबसूरती से दिखाती है।

Web Series For Weekend
Web Series For Weekend

इसमें भरपूर कॉमेडी के साथ-साथ इमोशंस भी हैं, जो इसे एक शानदार वीकेंड वॉच बनाते हैं।

चाचा विधायक हैं हमारे

जाकिर खान का नाम सुनते ही हंसी अपने आप आ जाती है और जब वह एक्टिंग करते हैं तो बात ही कुछ और होती है। चाचा विधायक हैं हमारे अमेजन प्राइम वीडियो पर मौजूद एक हल्की-फुल्की कॉमेडी वेब सीरीज है, जिसमें जाकिर एक ऐसे लड़के का किरदार निभाते हैं जो हर मौके पर अपने विधायक चाचा का नाम लेता है।

Web Series For Weekend
Web Series For Weekend

यह सीरीज बहुत सिंपल लेकिन बेहद मजेदार है और आपके वीकेंड को रिलैक्सिंग बना सकती है।

कंक्लुजन 

अगर आप अपने वीकेंड को सिर्फ सोकर और टाइम पास करके नहीं, बल्कि फुल एंटरटेनमेंट के साथ बिताना चाहते हैं तो ये पांच Web Series For Weekend आपकी लिस्ट में जरूर शामिल होनी चाहिए। इनमें रोमांच, हास्य, दोस्ती, संघर्ष और प्रेरणा—हर तरह का मसाला मौजूद है। अब देर किस बात की? पॉपकॉर्न बनाइए, कंबल उठाइए और इन सुपरहिट सीरीज के साथ अपना वीकेंड बनाइए यादगार।

यह भी पढ़ें :-