मात्र 30,000 रुपए में हाथो-हाथ ले जाये KTM RC 390, दिवाली बम्पर ऑफर का फयदा उठाये, जाने EMI प्लान
मात्र 30,000 रुपए में हाथो-हाथ ले जाये KTM RC 390, दिवाली बम्पर ऑफर का फयदा उठाये, जाने EMI प्लान

KTM RC 390 Diwali Offer: हमारे भारत देश में युवाओं द्वारा सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली KTM RC 390 स्पोर्ट्स बाइक, कई लोगों का सपना बन चुका है। आजकल हर घर में कोई न कोई चाहता है, कि वह केटीएम आरसी को अपने घर लाये। लेकिन बढ़ती कीमत को लेकर वह इन चीज से छुक जाते हैं। इसी कमी को पूरा करने केटीएम अपने ग्राहकों के लिए इस दिवाली एक बंपर ऑफर लेकर आई है।

आपको बता देना चाहते हैं, कि केटीएम अपने ग्राहकों के लिए इस दिवाली KTM RC 390 को EMI पर भी बेचने का फैसला लि है, मतलब कि अब आप कुछ रुपए डाउन-पेमेंट के तौर पर जमा कर इस बाइक को अपने घर ले जा सकते हैं। आज इस लेख में हम आपको EMI और इस बाइक से जुड़ी सभी जानकारी को पुरे बिस्तर में बताने वाले है।

KTM RC 390 के स्पेसिफिकेशन

मात्र 30,000 रुपए में हाथो-हाथ ले जाये KTM RC 390, दिवाली बम्पर ऑफर का फयदा उठाये, जाने EMI प्लान
KTM RC 390
इंजन क्षमता 373CC
माइलेज  28 kmpl
मैक्सिमम पावर 43 बीएचप
मैक्सिमम टार्क  37 नेव्तोन मीटर 
फ्रंट ब्रेक डिस्क 
रियर ब्रेक डिस्क 
इंफोटेनमेंट सिस्टम  फुल डिजिटल 
टैंक कैपेसिटी  14 लीटर 
कीमत ₹2.96 लाख (एक्स-शोरूम )

KTM RC 390 का एग्रेसिव इंजन

KTM RC 390 एक स्पोर्ट्स बाइक है, इसलिए कंपनी ने इसमें 373 सीसी का सिंगल सिलेंडर लिक्विड कूल्ड काफी पावरफुल एग्रेसिव इंजन लगाया गया है। यह इंजन 9000 के आरपीएम पर 43 Bhp का मैक्सिमम पावर और 7000 के आरपीएम पर 37 nm का मैक्सिमम टॉर्क जनरेट करने के काबिल है। वही कंपनी का दावा है, कि यह गाड़ी 0 से 100 की स्पीड महज़ 9 सेकंड के भीतर तय कर सकता है।

मात्र 30,000 रुपए में हाथो-हाथ ले जाये KTM RC 390, दिवाली बम्पर ऑफर का फयदा उठाये, जाने EMI प्लान

KTM RC 390 के फीचर्स

बात करें इस गाड़ी में मिलने वाले फीचर्स की तो कंपनी ने इसमें कई सारे सुपर बाइक वाले फीचर्स दिए हैं जैसे कि ट्रेक्शन कंट्रोल, क्विक शिफ्ट, पावर मोड, डुएल चैनल ABS, साइड स्टैंड इंजन कट ऑफ, फुल डिजिटल टीएफटी, एयरोडायनेमिक्स शेप, सुपरमोटो मोड, जैसे कई अलग अलग किस्म के फीचर्स दिए गए है।

KTM RC 390 में मिलने वाला माइलेज

केटीएम द्वारा पेश किया केटीएम आरसी 390 एक स्पोर्ट्स बाइक है, तो इसमें माइलेज की क्या ही उम्मीद कर सकते हैं। लेकिन कंपनी ने इसकी माइलेज को मेंटेन करने के लिए 6 स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन गियर बॉक्स के साथ पेश किया है। जिसके बाद इस गाड़ी का माइलेज लगभग 28 किलोमीटर प्रति लीटर तक हो जाती है।

KTM RC 390 की कीमत

बात करें KTM RC 390 की एक्स शोरूम कीमत की तो भारत में इसकी एक्स शोरूम कीमत लगभग 2.96 लाख रुपए रखी गई है। हालांकि इसकी ऑन रोड कीमत लगभग 3.30 लाख रुपए के आसपास हो जाती है। यह कीमत आपके शहर के अनुसार बदल सकती है।

मात्र 30,000 रुपए में हाथो-हाथ ले जाये KTM RC 390, दिवाली बम्पर ऑफर का फयदा उठाये, जाने EMI प्लान

KTM RC 390 का EMI प्लान

जैसा कि इस गाड़ी को काफी कीमती बनाया गया है, तो बहुत से लोग इसे खरीदने में असमर्थ रहते हैं। इसीलिए कंपनी ने इसके लिए 10% का डाउन पेमेंट कर करीब 3 लाख रूपये का लोन 9.5 % सालाना ब्याज दर से 3 साल की अबधि में मात्र 14,750 रूपये का किफायती EMI भर कर आप ले सकते है।

और पढ़ें :-

नमस्ते! मेरा नाम अविनाश सिंह है, मैं बिहार राज्य के मिथिला का रहने वाला हूँ। मुझे...

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *