Hair Care Tips: गुड़हल का फूल हमारे बालों के लिए काफी फायदेमंद होता है। इससे हमारे बालों को अनेकों फायदे मिलते है। फायदो के लिए यह जानना बहुत जरूरी की आखिर हम गुड़हल का इस्तमाल अपने बालों के लिए कैसे करे? या इसके इस्तमाल के लिए कौन सी विधि सही है? साथ ही साथ गुड़हल के फूल के इस्तेमाल से होने वाले फायदे। इन सारे सवालों का जवाब आज हम विस्तारपूर्वक जानेंगे।
और पढे
- Arvind Akela Kallu ने नीलम गिरी को ऐसी जगह छुआ कि एक्ट्रेस का मचला मन, बोलीं- चुभुर…चुभुर…
- सितंबर 2023 में रिलीज़ होने वाली Upcoming Web Series स्कैम 2003, द फ्रीलांसर और बहुत कुछ जाने
गुड़हल के फूल बालों में लगाने से मिलने वाले फायदे इस प्रकार है
यदि हम गुड़हल के फूल को पीसकर अपने बालों के जड़ों से लेकर पूरी लंबाई में लगाते हैं, तो इससे हमारे बाल ग्रोथ करने लगते हैं। यानी कि उनकी लंबाई तेज गति से बढ़ती है।
यदि तिल के तेल में गुड़हल का फूल पीसकर इसका रस निकालकर पकाने के बाद पूरे बालों में लगाने से रूसी जैसे समस्याओं से छुटकारा मिलता है। तिल का तेल लगाने से बालों में रूसी की समस्याएं हमेशा के लिए खत्म हो जाती हैं।
गुड़हल के फूल को नारियल के तेल के साथ पीकर बालों में लगाने से बालों में शाइनिंग आती है। और बाल खूबसूरत नजर आने लगते हैं। नारियल तेल में अच्छी तरह से उबल जाने के बाद फिर उसे ठंडा कर छानने के बाद एक बोतल में भर ले। फिर इसे बाल धोने का 2 घंटे पहले अपने बालों में लगा ले।