Hero Electric Optima CX: भारत की प्रसिद्ध बाइक निर्माता कंपनी हीरो अब नए अंदाज में इलेक्ट्रिक स्कूटर को पेश की है। हाल ही में कुछ समय पहले हीरो द्वारा Hero Electric Optima CX को भारतीय बाजार में पेश कर भौकाल टाइट कर दिया गया है। जहां पहले OLA से लेकर बजाज ऑटो की इलेक्ट्रिक स्कूटर चर्चा का विषय बनी थी, अब पूरा श्रेय हीरो को चला गया है।
हीरो द्वारा पेश की गई इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में काफी सारे नए फीचर्स के साथ-साथ तगड़ा राइटिंग रेंज भी देखने को मिला है। जानकारी के लिए आपको बता दे कि जब से यह गाड़ी बाजार में आई है, तब से ओला और बजाज ऑटो का पूरा मार्केट ही गिर चुका है, यह गाड़ी काफी डिमांडिंग गाड़ी बन चुकी है। तो आइये जानते है इसमें मिलने वाले फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के बारे में
Hero Electric Optima CX की बैटरी
बात करें इसमें मिलने वाले बैटरी की तो कंपनी ने इसमें 4 किलो वाट पर आवर की बैटरी का इस्तेमाल किया। है जिसकी मदद से यह गाड़ी लगभग 122 किलोमीटर तक की ड्राइविंग रंगे देता है। हालांकि कंपनी के तरफ से अभी इस पर कोई भी आधिकारिक पुष्टि नहींकी गई है।
Hero Electric Optima CX की चार्जिंग
हीरो के तरफ से अभी तक चार्जिंग समय का कोई भी खुलासा नहीं किया गया है। लेकिन करीबी सूत्र से मिली जानकारी के मुताबिक में यह स्कूटर लगभग तीन से चार घंटे के भीतर 0 से 80 प्रतिशत तक चार्ज होने का क्षमता रखता है।

Hero Electric Optima CX के फीचर्स
जैसा कि यह एक इलेक्ट्रिक स्कूटर है, तो इसमें काफी सारे फीचर्स का आना मुश्किल है। लेकिन फिर भी इसमें टॉप लेवल के फीचर्स दिए गए हैं। बात करें ऐसे मिलने वाले फीचर्स की तो कंपनी ने फुल एचडी कंसोल लगाया है, जिस पर आप नेविगेशन का मजा ले सकते हैं।
Hero Electric Optima CX की कीमत
वैसे तो कंपनी ने Hero Electric Optima CX को दो वेरिएंटों में पेश किया जिसमें सिंगल बैटरी के साथ 68000 एक्स शोरूम कीमत बताई गई है। वहीं डबल बैटरी के साथ 85000 एक्स शोरूम कीमत बताई गई है।
और पढ़ें :-
- Bullet का दब-दबा खत्म करने आयी HONDA CB300R नए ब्रांडेड फीचर्स से मचाया भौकाल, जाने कीमत
- Honda City और Amaze पर पाए 75,000 रूपये का जबरदस्त डिस्काउंट ऑफर, जल्दी करे ऑफर हाथ से निकल जाये
- Thar को धका-धक पेलने आ रही Toyota Land Hopper, हर रास्ते को चीरते हुए निकलेगी ये लाजवाब 4X4 ऑफ-रोडेर
- Yamaha FZ S को धूल चाटने सामने आया BAJAJ PULSAR 250F का कातिल लुक, धाकड़ इंजन और फीचर्स जान लोग हुए दीवाने
- जल्द आ सकती है Electric Bullet तगड़े अंदाज़ में, नए उमंग के साथ लाजवाब फीचर्स मात्र 2.60 लाख में