Honda Shine 2023: हौंडा कंपनी की बेस्टसेलर बाइक्स में से एक हौंडा शाइन के नए मॉडल को काफी बदलाव के साथ पेश किया जा रहा। आपको तो पता ही होगा कि भारतीयों द्वारा यह बाइक कितनी ज्यादा पसंद की गई थी। समय के साथ-साथ इस बाइक में बहुत से बदलाव किए जा रहे हैं। हाल ही में हौंडा कंपनी के द्वारा हौंडा शाइन के सेलिब्रेशन एडिशन को लांच किया गया है।
Honda Shine 2023
हौंडा कंपनी की 125 सीसी सेगमेंट वाली सुप्रसिद्ध बाइक हौंडा शाइन के नए एडिशन को बाजार में पेश करने का फैसला लिया गया है। एडिशन का नाम रखा गया है हौंडा शाइन सेलिब्रेशन एडिशन। मौजूदा हौंडा शाइन के मॉडल की अपेक्षा इसमें बहुत से बदलाव किए गए हैं।आपको यह जानकर हैरानी होगी कि फीचर्स के साथ-साथ इस बाइक की कीमत में भी बहुत से बदलाव किए गए हैं।
Honda Shine 2023 Engine
इस नए वेरिएंट की हौंडा शाइन में दिए जाने वाले इंजन की बात की जाए तो इस बाइक के साथ आपको BS6 OBD2 कॉम्प्लीयंट 125 cc PGM-FI इंजन दिया जाएगा। इस इंजन की पावर की बात की जाए तो इंजन मौजूदा मॉडल में दिए गए इंजन से काफी ज्यादा पावरफुल है।

इतना ही नहीं इसमें एनहेंस्ड स्मार्ट पावर या eSP फीचर्स का भी सपोर्ट मिलेगा। इस बाइक के पावरफुल इंजन को फाइव स्पीड मैनुअल गियर बॉक्स के साथ जोड़ा गया है।
Honda Shine 2023 Features
यह शानदार बाइक बहुत से आधुनिक फीचर्स के साथ पेश की जाने वाली है। फीचर्स की बात की जाए तो इस बाइक में कॉम्बी-ब्रेकिंग सिस्टम, साइड-स्टैंड कट-ऑफ, हैलोजन हेडलैंप, इंजन किल स्विच, सील चेन और एनॉलॉग स्पीडोमीटर जैसे बहुत से फीचर से दिए जा रहे हैं।
इसके अलावा इस बाइक के फ्रंट में टेलीस्कॉपिक फोर्क्स दिए जाएंगे, जबकि पीछे हाइड्रॉलिक-टाइप रियर शॉक अब्सॉर्बर्स दिए जाएंगे। बाइक में साइलेंट स्टार्ट का ऑप्शन भी दिया गया है। बिना आवाज किए यह बाइक स्टार्ट हो जाती है।
Honda Shine 2023 कलर ऑप्शन
हौंडा शाइन के इस सेलिब्रेशन वेरिएंट में आपको बहुत से कलर ऑप्शन देखने को मिल जाएंगे। यह बाइक मैट एक्सिस ग्रे, ब्लैक, जिनी ग्रे मेटैलिक, डिसेंट ब्लू मेटैलिक और रिबेल रेड मेटैलिक जैसे शानदार कलर ऑप्शंस के साथ पेश की गई है।

इतना ही नहीं इस बाइक के इंजन में भी काफी बदलाव किए गए हैं जो कि इसे मौजूदा मॉडल से बहुत बेहतर बनाते हैं।
Honda Shine 2023 कीमत
इस बाइक की कीमत की बात की जाए तो हौंडा कंपनी के द्वारा इस बाइक को दो वेरिएंट में पेश किया गया है। जिसमें पहला है ड्रम रेट वेरिएंट और दूसरा है डिस्क ब्रेक वेरिएंट। आप ड्रम वेरिएंट खरीदते हैं तो 79,000 रुपये एक्स-शोरूम कीमत देनी होगी। दूसरी तरफ, होंडा शाइन 125 के डिस्क वेरिएंट का प्राइस 83,800 रुपये रखी गई है।
ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि दिवाली के समय तक यह बाइक भारतीय बाजार में पेश कर दी जाएगी।
और पढ़ें –
- मात्र 25 हजार में खरीदे चमचमाती Splendor बाइक, फिर नहीं मिलेगा ऐसा ऑफर
- KTM 200 Duke1.96 लाख रुपये में हुई लॉन्च नई फीचर्स के साथ