Honda SP125: टू व्हीलर निर्माता कंपनीHonda के द्वारा पिछले साल एक नई बाइक Honda SP125 को लांच किया गया था. इस बाइक में लॉन्च होते ही मार्केट में अपनी एक बहुत अच्छी जगह बना ली थी.
अपने दमदार इंजन और आधुनिक टेक्नोलॉजी के कारण यह बाइक लोगों को बहुत पसंद आ रही थी. आपको बता दें कि साल 2021 और 2022 में यह बाइक 125 सीसी के सेगमेंट में टॉप 10 बाइक्स में अपनी जगह बना चुकी है.
Honda SP125
बाइक निर्माता कंपनी Honda के द्वारा यह फैसला लिया गया है कि Honda SP125 का अपग्रेड मॉडल बाजार में पेश किया जाएगा. आने वाला नया मॉडल हर तरीके से पुराने मॉडल से बेहतर होगा. आर्टिकल में हम आपको बताने वाले हैं कि Honda SP125 के नए मॉडल में कौन-कौन से ख़ास बदलाव किए गए.
New Honda SP125 Engine
नई Honda SP125 के इंजन की बात की जाए तो कंपनी के द्वारा इस बाइक में 123.9 सीसी का लिक्विड कूल्ड सिंगल सिलेंडर इंजन दिया जाता है.बाइक में लगा हुआ यह इंजन 10.7 बीएचपी की पावर और 10.9 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है.

Honda SP125 के इस पावरफुल इंजन को 5-speed मैन्युअल ट्रांसमिशन गियर बॉक्स के साथ जोड़ा गया है.
New Honda SP125 Features
हौंडा कंपनी के द्वारा इस बाइक में बहुत से बदलाव किए गए हैं. आधुनिक टेक्नालॉजी के साथ इसमें बहुत सारे फीचर्स आपको देखने को मिल जाएंगे.New Honda SP 125 में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी का नया फीचर आपको दिया जा रहा है. यह फीचर इस बाइक के पुराने वेरिएंट में उपलब्ध नहीं था.
इसी के साथ आपको डिजिटल मीटर में स्टैंड इंडिकेटर लाइट भी दी जा रही है. इसका फायदा यह होता है कि यदि आपकी बाइक का साइड स्टैंड खुला हुआ है. तो डिजिटल मीटर में यह इंडिकेटर आपको बता देगा.
इसी के साथ एक सेफ्टी फीचर भी जोड़ा गया है. साइड स्टैंड खुला होने पर आपकी बाइक स्टार्ट नहीं होगी.
इस बाइक में आपको 100 एमएम का जिया टायर भी दिया जाएगा. इसी के साथ बाइक में एक नया कलर ऑप्शन भी जोड़ा गया है. अब यह बाइक आपको एक नए कलर मैट मार्वल ब्लू मैटेलिक में भी देखने को मिल सकती है.

New Honda SP125 बाइक OBD-2 उत्सर्जन मानदंडों के अनुरूप बनाई गई है. इसका मतलब यह है कि यह बाइक फ्लेक्स फ्यूल (E-20) से भी चल सकेगी. इसका सीधा सा मतलब यह है कि इस बाइक के द्वारा वायु प्रदूषण कम से कम होगा.
कंपनी द्वारा किए गए दावे के अनुसार यह बाइक आपको 50- 60 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देने में सक्षम है.
New Honda SP125 Price
Honda कंपनी के द्वारा लांच की गई New Honda SP125 की कीमत 89,131 रुपए रखी गई है. यह इस बाइक की एक्स शोरूम कीमत है.
ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि यह बाइक इस सेगमेंट की अन्य बाइकों को पीछे छोड़ देगी. इस साल फिर से New Honda SP125 भारत की 125 सीसी सेगमेंट की टॉप 10 बाइक्स में शामिल हो सकती है.
और पढ़ें –
- बेस्ट बाइक की लिस्ट में शामिल है 150-160 CC की बाइक, देखें नाम
- Yamaha RX100 के मुकाबले में आई सुजुकी की नई बाइक,इसके पीछे से देख कर हैरान हो जाएंगे