Hyundai Creta facelift Info Leaked: भारत में मिडसाइड एसयूवी में सबसे ज्यादा बिकने वाली हुंडई क्रेटा का फेसलिफ्ट वर्जन जल्द ही भारतीय बाजार में देखने को मिल सकता है। बता दे की “Hyundai Creta Facelift” को लेकर कई सारी अपडेट सामने आ रही है। कंपनी के सूत्रों द्वारा इस व्हीकल की कई सारी खुफिया जानकारी लीक कर दी गई है।
वहीं कंपनी अब इसे 3-4 महीने के भीतर ही भारतीय बाजार में लॉन्च कर देगी। हालांकि अभी तक कंपनी ने इसे भारतीय बाजार में ना लॉन्च कर ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किया है, जहां इस पर काफी अच्छा रिस्पांस देखने को मिल रहा है। वहीं भारतीय ग्राहक भी इसे लेने के लिए उताबले हो रहे हैं, तो चलिए इस गाड़ी के बारे में बात करते हैं।
Hyundai Creta Facelift में किये गए बदलाव
अगर बात की जाए इस नयी होंडा क्रेटा फेसलिफ्ट वर्जन में किए गए बदलाव की तो कंपनी द्वारा इसमें काफी सारे कॉस्मेटिक बदलाव किए गए हैं। वही कंपनी ने अब इसमें नया इंजन के साथ-साथ नया बम्पर और डैशबोर्ड में भी कई सारे बदलाव किए हैं। अगर बात करे सेफ्टी की तो इसमें 5 स्टार सेफ्टी साथ पेश गया है।
Hyundai Creta Facelift के स्पेक्स
![]() |
|
इंजन क्षमता | 1.5 Litre Petrol/Diesel/Natural gas |
माइलेज / रेंज | NA |
मैक्सिमम पावर | 160 बीएचप |
मैक्सिमम टार्क | 253 नेव्तोन मीटर |
बूट स्पेस | 385L |
सीटिंग कैपेसिटी | 5 |
इंफोटेनमेंट सिस्टम | फुल डिजिटल |
टैंक कैपेसिटी | 50 लीटर |
कीमत | ₹11 लाख (शुरुआती) |
Hyundai Creta Facelift में लगा इंजन
दोस्तों अगर बात करें इस नयी क्रेटा फेसलिफ्ट में उपयोग किए गए इंजन की तो कंपनी द्वारा इसके इंजन में तीन वेरिएंट विकल्प का ऑप्शन दिया जाएगा। जिसमें 1.5 लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन, 1.5 लीटर डीजल इंजन और 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन देखने को मिलेगा। हालांकि इस इंजन के ट्रांसमिशन के अभी तक पुष्टि नहीं की गई है।
Hyundai Creta Facelift के फीचर्स
आधुनिकता को ध्यान में रखते हुए हुंडई क्रेटा में काफी सारे आधुनिक फीचर्स का प्रयोग किया गया है, जैसे की 360 डिग्री व्यू कैमरा, वेंटिलेटेड सीट्स, फुल एचडी डिजिटल ट्राइबल डिस्प्ले, 11 इंच टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, ड्यूल क्लाइमेट कंट्रोल और सेफ्टी के नाम पर कंपनी ने इसमें 6 एयरबैग का प्रयोग किया है। हालाँकि इन जानकारियों पर अभी तक पुष्टि नहीं की गयी है।
Hyundai Creta Facelift की कीमत
जैसा कि Hyundai Creta FaceLift अभी तक भारतीय बाजार में लॉन्च नहीं की गई है, इसलिए इसकी कीमत को लेकर अभी कुछ भी नहीं कहा जा सकता है। हालांकि कई कार विशेषज्ञ की माने तो इसकी शुरुआती कीमत 11 लाख रुपए से हो सकती है। लेकिन अभी तक हुंडई द्वारा इस पर पुष्टि नहीं किया गया है।
और पढ़ें :-
- Kawasaki Ninja की कमर तोड़ देगी ये KTM की शानदार बाइक, मक्खन फीचर्स के साथ गोली जैसे रफ़्तार, जाने खासियतें
- Maruti swift को फुर्र कर देगी ये Renault की बेहतरीन गाडी, कीमत मात्र 4.70 लाख और फीचर्स बेमिशाल
- Platina और Splendor के चारो खाने चित किये TVS ने अपनी दमदार माइलेज से, शानदार फीचर्स के साथ किफायती कीमत
- Honda City और Amaze पर पाए 75,000 रूपये का जबरदस्त डिस्काउंट ऑफर, जल्दी करे ऑफर हाथ से निकल जाये
- Thar को धका-धक पेलने आ रही Toyota Land Hopper, हर रास्ते को चीरते हुए निकलेगी ये लाजवाब 4X4 ऑफ-रोडेर