Advertisement

Festive Discount on Maruti Suzuki Nexa: भारत में फेस्टिवल का सीजन शुरू हो चुका है। सभी कंपनियां अपनी कारों की बिक्री बढ़ाने के लिए एक से बढ़कर एक नए डिस्काउंट ऑफर चल रही है। इसी में मारुती सुजुकी ने भी अपना कार का सेल बढ़ाने के लिए एरीना रूफटॉप के नीचे जितने भी गाड़ियां है सभी पर डिस्काउंट ऑफर लागू कर दिया है।

Advertisement

इस ऑफर को लागू करने के बाद मारुति सुजुकी डीलरशिप द्वारा नेक्सा की सभी प्रीमियम कारों पर डिस्काउंट ऑफर देखने को मिल रहा है। कंपनी द्वारा जितनी भी कार पर डिस्काउंट लगाया गया है। इस तरह से डीलरशिप में भी कुछ डिस्काउंट दिया है। जैसे की मारुति इग्निस, बलेनो, सियाज, जिमनी जैसे कारो पर भी अच्छा डिस्काउंट देखने को मिल रहा है। हाल ही में मारुति की Invicto और xl6 पर भी डिस्काउंट जारी कर दिया गया है।

Advertisement

इस Festive सीजन में Maruti सुजुकी नेक्सा की इन गाड़ियों पर पाए 75,000 तक का तगड़ा Discount, जल्दी करे मौका जाने न पाये

Advertisement

Maruti Ciaz पे कितना festive discount

मारुति सुजुकी सियाज एक प्रीमियम सेडान कारों में से एक है। जिसका कीमत काफी ज्यादा थी, इस कारण लोग इसे खरीदने से इतराते थे। लेकिन अक्टूबर में खरीदने पर आप इस पर 43000 तक का भारी छूट पा सकते हैं। इस कार पर लगभग ₹10000 का नवरात्रि की भी ऑफर लगाई गई है। साथ ही इस पर ₹25000 तक का एक्सचेंज बोनस भी देखने को मिल रहा है।

Maruti baleno पे कितना festive discount

आपको बता दे की बिल्कुल मारुती सुजुकी सियाज के जैसा इस पर भी 45000 रुपए तक का छूट मिल रहा है। जिसमें ₹10000 का नगद कैश और ₹10000 का फ्री नवरात्रि बुकिंग के लिए बोनस और ₹10000 का एक्सचेंज बोनस भी दिया गया है। कुल मिलाकर लगभग 45 से 50 हज़ार तक का छूट हो जा रहा है।

Advertisement

Maruti Ignis पे कितना festive discount

मारुति सुजुकी इग्निस यह एक प्रीमियम एसयूवी टच कार है। तो इसलिए इस पर काफी ज्यादा छूट दिया गया है, इसमें लगभग 75000 तक का डिस्काउंट देखने को मिल रहा है। जिससे ₹20000 का इंस्टेंट कैश डिस्काउंट और ₹15000 की फ्री नवरात्रि बुकिंग के लिए बोनस साथ ही 15000 तक का एक्सचेंज बोनस भी देखने को मिला है, और भी कई सारे अन्य ऑफर लगाए गए हैं।

इस festive discount Offer का लाभ कैसे उठाये ?

अगर आप भी इस ऑफर का लाभ उठाना चाहते हैं। तो आपको Maruti की किसी एक कार को ऑनलाइन या फिर नजदीकी डीलरशिप से जाकर प्री-नवरात्रि बुक करवाना होगा, जिसकी डिलीवरी आपको नवरात्रि में मिलेगी।

और पढ़े :-

Advertisement
Advertisement

नमस्ते! मेरा नाम अविनाश सिंह है, मैं बिहार राज्य के मिथिला का रहने वाला हूँ। मुझे...