×

CSIR-NEIST ने खोले सरकारी नौकरी के दरवाजे, अब हर मेहनती युवा को मिलेगा काम और सम्मान दोनो

Ansa Azhar

Published on:

Follow Us

DailyNews24

Stay Updated With the Latest News Anytime, Anywhere!

क्या आप किसी ऐसी नौकरी की तलाश कर रहे हैं जिसमें आपको अच्छा वेतन और सम्मान मिले तो CSIR-NEIST (नॉर्थ ईस्ट इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी) द्वारा निकाली गई यह भर्ती आपके सपनों को पूरा कर सकती है। हाल ही में CSIR-NEIST ने टेक्नीशियन और टेक्निकल असिस्टेंट के पदों को भरने का ऐलान किया है, जिससे 10वी पास, ITI, डिप्लोमा जैसे डिग्री धारकों को नौकरी का मौका मिलेगा।

किसके लिए कितने पद?

इस भर्ती के तहत कुल 17 पद भरे जानेंगे, जिनमें से 7 पद टेक्नीशियन (ग्रुप II-1) के लिए हैं और 10 पद टेक्निकल असिस्टेंट के लिए रखे गए हैं। ये सभी पद तकनीकी काम से जुड़े हैं। जिनके लिए अलग अलग योग्यताओं की मांग की गई है। इस भर्ती के तहत पूर्वोत्तर भारत के युवाओं को प्राथमिकता दी जा सकती है।

CSIR-NEIST Recruitment 2025

योग्यताओं की मांग:

इस भर्ती के लिए CSIR-NEIST ने कुछ खास योग्यताओं वाले उम्मीदवारों की मांग की है जिसमें ITI, डिप्लोमा, B.Sc या BCA जैसी डिग्री वाले उम्मीदवारों की मांग की गई है। उम्मीदवार ने ये डिग्रियां संबंधित क्षेत्र में हासिल की हों। वहीं टेक्नीशियन पद के लिए कम से कम योग्यता 10वी के साथ ITI भी रखी गई है।

अगर बात उम्र सीमा की हो तो उम्मीदवार की ज़्यादा से ज़्यादा उम्र 28 साल होनी चाहिए। इस उम्र की गणना 6 जून 2025 के अधार पर की जाएगी। उम्मीदवार को बता दें कि इस भर्ती के लिए 17 मई से शुरू हो चुके हैं और इनकी अंतिम तिथि 6 जून रखी गई है। इसीलिए उम्मीदवार इस तिथि को ध्यान में रखते हुए ही आवेदन करें।

वेतन और दूसरे लाभ:

अगर आप इस भर्ती के तहत चुने जाते हैं, तो आपको पे लेवल-2 के हिसाब से 19,900 से 63,200 तक की सैलेरी दी जाएगी। इसके अलावा टेक्निकल असिस्टेंट को लेवल-6 के तहत 35,400 से 1,12,400 तक की सैलेरी दी जाएगी। इसके अलावा केन्द्र सरकार सभी दूसरी सुविधाएं भी देगी।

आवेदन फीस भी देनी होगी:

अगर आप इस भर्ती के लिए आवेदन करते हैं तो आपको ₹500 के रूप में आवेदन फीस का भुगतान करना होगा जबकि एससी, एसटी, PwBD और महिला उम्मीदवारों को कोई शुल्क नहीं देना होगा।

आवेदन करने की पूरी प्रक्रिया – स्टेप बाय स्टेप

अगर आप आवेदन करना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आसान स्टेप्स को फॉलो करें:

1. सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं neist.res.in वेबसाइट खोलें।

2. उसके बाद होमपेज पर दिए गए ‘Recruitment’ या ‘Career’ लिंक पर क्लिक करें।

3. अब Advt No. 4/2025-REC की पूरी जानकारी ध्यान से पढ़ें।

4. नया यूज़र रजिस्ट्रेशन करें और लॉगिन आईडी और पासवर्ड बनाएं।

5. इसके बाद मांगी गई सभी जानकारी जैसे नाम, पता, शैक्षणिक योग्यता, अनुभव आदि भरें।

6. अब सभी ज़रूरी दस्तावेज़ जैसे पासपोर्ट साइज फोटो, सिग्नेचर, प्रमाण पत्र आदि स्कैन करके अपलोड करें।

7. उसके बाद ऑनलाइन माध्यम से शुल्क जमा करें (यदि लागू हो) और फॉर्म सबमिट करें। भविष्य के लिए उसका प्रिंट आउट सेव कर लें।

CSIR-NEIST Recruitment 2025

CSIR-NEIST की भर्ती न सिर्फ आपको नौकरी दिलाती है बल्की आपके कैरियर में आगे बढ़ने के भी मौके देती है। शानदार सैलेरी के साथ एक प्रतिष्ठित संस्थान में काम करना किसी गौरव से कम नही होता है। आवेदन की प्रक्रिया सरल है और अन्तिम तिथि भी नजदीक है इसीलिए देर न करते हुए आवेदन करें।

इन्हें भी पढ़ें:

Dailynews24 App

Dailynews24 App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें। यहां रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और वीडियो शॉर्ट न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए।

ऐप खोलें