CLOSE AD

ESIC में स्पेशलिस्ट ग्रेड-II के लिए 500+ पदों पर निकली वैकेंसी, जल्दी करें आवेदन!

Ansa Azhar

Published on:

Follow Us

अगर आपकी ख्वाहिश मेडिकल फील्ड में अपना करियर ऊंचाइयों तक पहुंचाने की है और आप किसी नौकरी की तलाश कर रहे हैं, तो ESIC यानी कर्मचारी राज्य बीमा निगम में निकली भर्ती आपके लिए सुनहरा मौका हो सकती है। ESIC ने स्पेशलिस्ट ग्रेड-II के जूनियर और सीनियर स्केल के पदों पर 500+ वैकेंसी निकाली गई हैं।

पदों की जानकारी और वेतन:

इस भर्ती के तहत कुल 500 से ज्यादा पदों को भरा जाएगा जिसमें स्पेशलिस्ट ग्रेड-II (जूनियर स्केल) के 403 और स्पेशलिस्ट ग्रेड-II (सीनियर स्केल) के 155 पद भरे जाएंगे। इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों को 7वें वेतन आयोग के अनुसार पे लेवल-12 के तहत ₹78,800 प्रतिमाह सैलरी दी जाएगी। इसके अलावा उम्मीदवारों को TA, DA, NPA, HRA जैसे सरकारी भत्ते भी मिलेंगे। पद के अनुसार जिम्मेदारियां और अनुभव का स्तर भी तय किया गया है, जो नौकरी को और भी सम्मानजनक बनाता है।

ESIC Recruitment 2025

जरूरी योग्यताएं और उम्र सीमा:

अगर आप इस भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं, तो आपको तय की गई योग्यताओं को पूरा करना होगा। इस भर्ती के लिए उम्मीदवार के पास संबंधित विषय में एमडी, एमएस, डीएम, एमसीएच, डीपीएम, डीए या एमएससी जैसी पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री होनी जरूरी है। साथ ही, जूनियर स्केल पद के लिए पोस्ट ग्रेजुएशन के बाद 3 से 5 साल का एक्सपीरियंस होना चाहिए। अगर बात उम्र सीमा की की जाए तो उम्मीदवार की ज्यादा से ज्यादा उम्र 45 वर्ष होनी चाहिए इससे ज्यादा उम्र नहीं होनी चाहिए।

किस तरह कर सकते हैं आवेदन?

1. सबसे पहले ESIC की आधिकारिक वेबसाइट esic.gov.in पर जाएं।

2. उसके बाद “Recruitment” सेक्शन में जाकर “Specialist Grade-II Recruitment 2025” का नोटिफिकेशन खोलें।

3. नोटिफिकेशन पढ़ने के बाद उसमें दिया गया आवेदन पत्र (Application Form) डाउनलोड करें।

4. आवेदन पत्र को साफ और सही तरीके से भरें।

5. मांगे गए सभी दस्तावेजों की सेल्फ अटेस्टेड (स्व-सत्यापित) फोटोकॉपी संलग्न करें

6. आवेदन पत्र, दस्तावेजों और ₹500 का डिमांड ड्राफ्ट (फार्म में बताए गए तरीके से तैयार करें) को एक लिफाफे में डालें।

8. लिफाफे पर साफ शब्दों में लिखें: “विशेषज्ञ ग्रेड-II (जूनियर/सीनियर स्केल) के पद के लिए आवेदन, क्षेत्र: _________, विशेषता: _________”

9. यह लिफाफा स्पीड पोस्ट से नोटिफिकेशन में दिए गए ESIC के पते पर भेजें।

ESIC Recruitment 2025

आवेदन पत्र भेजने से पहले यह तय करें कि आवेदन 26 मई 2025 से पहले पहुंच जाना चाहिए क्योंकि आवेदन करने की अंतिम तिथि 26 में 2025 से की गई है। इस भर्ती में आवेदन करने से आपके करियर को नई ऊंचाइयां मिल सकती हैं। अगर आप इसकी योग्य है, तो इस फायदे इस मौके का फायदा जरूर उठाएं।

इन्हें भी पढ़ें:

Dailynews24 App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और वीडियो शार्ट न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए.

googleplayiosstore