HPCL Recruitment 2025, Diploma Engineers के लिए बेहतरीन मौक़ा यहाँ से करें आवेदन

Published on:

Follow Us

HPCL Recruitment: Hindustan Petroleum Corporation Limited (HPCL) के द्वारा Diploma Engineers के लिए Junior Executives के पदों पर भर्ती जारी की गई है और आवेदन करने की प्रक्रिया 26 मार्च 2025 से शुरू कर दी गई है जिसका अंतिम तारीख़ 30 अप्रैल 2025 निर्धारित किया गया हैं, इस परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार अपना आवेदन करके परीक्षा में शामिल हो सकते हैं, यहाँ पर आवेदन करने की पूरी प्रक्रिया के बारे में बताया गया है और डायरेक्ट आवेदन करने का लिंक दिया गया हैं।

इस वर्ष 2025 में HPCL के द्वारा Junior Executive के पदों पर कुल 63 भर्ती जारी की गई है, जिसमें शामिल होने वाले उम्मीदवारों को अपनी तैयारी सिलेबस के अनुसार करनी चाहिए और पुराने प्रश्न पत्रों के द्वारा प्रैक्टिस करना चाहिए, जिससे कि वे परीक्षा को अच्छे अंक से पास कर सकेंगे और अपनी करियर बनाने में सफलता प्राप्त करेंगे।

HPCL Recruitment
HPCL Recruitment

HPCL Exam Highlights

  • Company Name:- Hindustan Petroleum Corporation Limited (HPCL)
  • Exam Name:- Diploma Engineers Exam
  • Post Name:- Junior Executive
  • Total Vacancy:- 63
  • Online Application Date:- 26 March 2025-30 April 2025
  • Age Limit:- 18-25 Years
  • Selection Process:- Computer Based Test (CBT), Group Discussion (GD), Skill Test, Personal Interview, Medical Examination
  • Official Website:- hindustanpetroleum.com
यह भी पढ़ें  BRO Recruitment 2025: नोटिफिकेशन जारी, आवेदन के लिए स्टेप-बाय-स्टेप गाइड

HPCL Recruitment 2025 Eligibility

  • General/ OBCNC/ EWS:- Minimum 60%
  • SC/ ST/ PwD:- Minimum 50%

HPCL Recruitment 2025 Vacancy

  • Junior Executive Mechanical:- 11
  • Junior Executive Electrical:- 17
  • Junior Executive Instrumentation:- 06
  • Junior Executive (Chemical):- 01
  • Junior Executive (Fire & Safety):- 28

HPCL Apply Online

How to Apply Online For HPCL Diploma Engineers 2025

HPCL Diploma Engineers 2025 के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया निम्नलिखित है:-

  • सबसे पहले HPCL की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ।
  • अब होम पेज पर दिए गए करियर के सेक्शन में जाकर, जॉब ओपनिंग में ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • अब Apply Online 2025 के लिंक पर क्लिक करें।
  • इसके बाद यहाँ माँगी जाने वाली सभी डिटेल को भरकर फ़ॉर्म को सबमिट करें।
  • अब अपने एप्लीकेशन फ़ॉर्म का प्रिंटआउट निकालकर भविष्य के लिए सुरक्षित रख लें।
यह भी पढ़ें  NCERT में नौकरी का सुनहरा मौका, शानदार सैलरी और करियर बनाने के बेहतरीन अवसर, जानें पूरी जानकारी

Direct Link to Apply Online For HPCL Diploma Engineers 2025

HPCL के द्वारा Diploma Engineers के लिए आवेदन करने का लिंक आधिकारिक वेबसाइट पर 26 मार्च 2025 से जारी कर दिया गया हैं, जो उम्मीदवार इस परीक्षा के लिए योग्य है, वे अपना आवेदन आधिकारिक वेबसाइट से कर सकते हैं और अपना करियर बना सकते हैं। डायरेक्ट आवेदन करने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें और ऊपर बताए गए स्टेप्स को फ़ॉलो करके अपना आवेदन तुरंत करें।

Direct Link to Apply Online For HPCL Diploma Engineers 2025

Also Read:-

यह भी पढ़ें  RRB Bilaspur NTPC Recruitment: 12वीं पास के लिए भारतीय रेलवे में 3445 पदों पर बंपर भर्ती! ऐसे करें आवेदन