IPPB स्पेशलिस्ट ऑफिसर भर्ती 2024: बैंकिंग क्षेत्र में सरकारी नौकरी पाने का बेहतरीन मौका, जानें कैसे करें आवेदन

Ansa Azhar

Published on:

Follow Us

IPPB (इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक) के द्वारा SO (स्पेशलिस्ट ऑफिसर) रिक्त पदों के लिए भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। ऐसे अभ्यर्थियों के लिए यह भर्ती एक शानदार अवसर है जो सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 21 दिसंबर 2024 से 10 जनवरी 2025 तक ऑनलाइन माध्यम से होगी। जो अभ्यर्थी इस भर्ती के लिए इच्छुक हैं वह अपना आवेदन IPPB की आधिकारिक वेबसाइट www.ippbonline.com पर जाकर कर सकते हैं।

पदों का स्पष्टीकरण:

इस भर्ती प्रक्रिया के अंतर्गत कुल 68 रिक्त पदों पर पात्र कैंडीडेट्स की नियुक्ति की जाएगी, जिनका स्पष्टीकरण कुछ इस प्रकार है:

  • असिस्टेंट मैनेजर [IT] के लिए 54 पद।
  • मैनेजर [IT पेमेंट सिस्टम] के लिए 1 पद।
  • सीनियर मैनेजर [IT पेमेंट सिस्टम] के लिए 1 पद।
  • मैनेजर [IT इंफ्रास्ट्रक्चर, नेटवर्क एवं क्लाउड] के लिए 2 पद।
  • मैनेजर [IT एंटरप्राइज डाटा वेयरहाउस] के लिए 1 पद।
  • सीनियर मैनेजर [आउटसोर्सिंग कांट्रैक्ट मैनेजमेंट, आईडी वेंडर] के लिए 1 पद।
  • सीनियर मैनेजर [नेटवर्क एवं क्लाउड, इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए 1 पद।
  • साइबर सिक्योरिटी एक्सपर्ट के लिए 7 पद।

IPPB So Recruitment 2024

किस तरह से करें आवेदन?

1. इस भर्ती के लिए सभी अभ्यर्थी सर्वप्रथम IPPB की आधिकारिक वेबसाइट www.ippbonline.com पर जाएं।

2. अब होम पेज पर दिए गए करियर सेक्शन में जाए एवं भर्ती के लिए जो लिंक दिया गया है उस पर क्लिक करें।

3. अब Click here for New Registration पर क्लिक करने के पश्चात अपनी जरूरी जानकारी भरकर रजिस्ट्रेशन करें।

4. रजिस्ट्रेशन करके लॉगिन कर लें एवं आवेदन फाॅर्म के अंतर्गत मांगी गई सभी डीटेल्स ध्यान से भरें। फिर हस्ताक्षर एवं फोटोग्राफ अपलोड कर दें।

5. इस भर्ती के लिए जो आवेदन शुल्क [₹700] निर्धारित किया गया है उसको जमा कर दें एवं फॉर्म को सबमिट करें। साथ ही साथ आवेदन फार्म का प्रिंट आउट भी ले लें।

अन्य जानकारी:

प्रत्येक श्रेणियों के अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क ₹700 निर्धारित किया गया है। अगर इस शुल्क के अंतर्गत कोई परिवर्तन होता है तो इसको नोटिफिकेशन में अपडेट कर दिया जाएगा। बगैर शुल्क जमा किए अभ्यर्थियों का फाॅर्म स्वीकार नहीं किया जाएगा। प्रस्तुत शुल्क पिछले वर्ष के बेस पर है। सिर्फ ऑनलाइन माध्यम से ही आवेदन प्रक्रिया की जाएगी।

नोटिफिकेशन के माध्यम से अभ्यर्थी मापदंड एवं योग्यता की जानकारी आवश्य जांच लें। आखिरी तारीख से पूर्व आवेदन फॉर्म को जमा करना अनिवार्य है। यह अवसर आपके लिए बेहद शानदार है यदि आप सरकारी क्षेत्र में काम करना चाहते हैं। यह बेहतरीन अवसर अपने हाथ से न जाने दें। जल्दी करें एवं अपनी पात्रता के अनुसार आवेदन करना सुनिश्चित करें।

इन्हें भी पढ़ें:

DISCLAIMER
हमने यह सुनिश्चित करने के लिए सभी उपाय किए हैं कि इस लेख में और हमारे सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म पर दी गई जानकारी विश्वसनीय, सत्यापित और अन्य बड़े मीडिया हाउस से प्राप्त है। किसी भी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, हमें [email protected] पर संपर्क करें।

App में पढ़ें