Kyte Energy Magnum Pro: अभी के समय में हर कोई बढ़ती पेट्रोल की कीमत में बचत करने को लेकर इलेक्ट्रिक स्कूटर को लेना चाहता है। इसीलिए भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिमांड काफी ज्यादा बढ़ चुकी है। लेकिन अभी भी कुछ लोग हैं, जो अपने लिए एक अच्छा शानदार इलेक्ट्रिक स्कूटर ढूंढ रहे हैं। लेकिन उन्हें मिल नहीं पा रहा है, तो इन तमाम मुस्किलो का हल करने Kyte Energy Magnum Pro इलेक्ट्रिक स्कूटर आ चुकी है।
आपको बता देना चाहते हैं कि कंपनी ने इसको काफी सस्ते दाम में नए फीचर्स के साथ पेश किया है। कंपनी का कहना है, कि अगर आप इसे एक बार फुल चार्ज करते हैं, तो एक हफ्ते तक बिना किसी झंझट के लंबी सफर तय कर सकते हैं। तो आईए जानते हैं इसमें मिलने वाले फीचर्स और रेंज के बारे में-
Kyte Energy Magnum Pro के मोटर और बैटरी
कंपनी ने मैग्नम प्रो इलेक्ट्रिक स्कूटर में पावरफुल मोटर के साथ-साथ पावरफुल बैटरी भी लगाई है। वहीं दोनों ही ip67 सर्टिफाइड है, मतलब कि आप इसे पानी में भी चला सकते हैं। बात करें इसकी बैटरी को तो कंपनी के तरफ से 3 साल का वारंटी भी दिया गया है।
Kyte Energy Magnum Pro का रेंज
Kyte Energy Magnum Pro के लॉन्च इवेंट में कंपनी ने दावा किया है, कि इसमें लगे पावरफुल बैटरी एक सिंगल फुल चार्ज में लगभग 160 किलोमीटर की लंबी दूरी तय कर सकता है। जिसमें इसकी मैक्सिमम स्पीड 60 किलोमीटर प्रति घंटे तक हो सकती है।
Kyte Energy Magnum Pro के फीचर्स
जैसा कि यह एक इलेक्ट्रिक स्कूटर है तो इसमें जो भी चीज ऑपरेट होंगे सभी बैटरियों से ही होंगे। इसलिए कंपनी ने इसकी बैटरी का ध्यान रखते हुए, इसमें काफी सारे आकर्षक फीचर्स लगाए हैं। जैसे की फुल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, उसे स्टार्ट बटन, नेविगेशन एसिस्ट, एंटी थेफ्ट अलार्म, ट्रिप हिस्ट्री जैसे आकर्षक फीचर्स दिए हैं।
Kyte Energy Magnum Pro की कीमत
ऊपर दिए गए सभी चीज़ो को ध्यान में रखते हुए कंपनी इसे काफी सस्ते कीमत पर पेश की है। जो कि लगभग 80,999 रुपए एक्स शोरूम कीमत बताई गई है, वहीं इसकी ऑन रोड कीमत लगभग 85,986 रुपए तक हो जाती है।
और पढ़े :-
- अब Ola S1 Pro नहीं Honda Activa EV कहते फिरोगे, प्रो लेवल फीचर्स के कम कीमत में
- यह गाड़ी लाइट नहीं Nissan Magnite है, नये आटोमेटिक ब्रांडेड luxury फीचर्स के साथ
- चीते जैसी रफ़्तार और शेर दहाड़ी है Yamaha RX100, युवाओ की पहली पसंद देखें कीमत
- 2.50 लाख की छूट मिलेगी 460 Km की तगड़ी रेंज वाली MG Electric Car, फीचर्स भी भरपूर
- Benelli का हवा टाइट करने Kawasaki Ninja ZX 6R आ रही दिसंबर में, यहाँ जानें क्या है बड़े अपडेट खासियत