लाइफस्टाइल डेस्क। दोस्तों आमतौर पर हम हींग का खाने पीने की वस्तुओं में सेवन करते हैं। हींग कई बेहतरीन गुणों से भरपूर होती है, जो हमारे स्वास्थ्य के लिए काफी फायदेमंद साबित होती है। हींग का कई आयुर्वेदिक औषधियों में भी उपयोग किया जाता है। आयुर्वेद के अनुसार नियमित तौर पर हींग का पानी पीने से हमें कई तरह के औषधीय फायदे मिलते हैं। आज हम आपको हिंग के पानी के सेवन से होने वाले हेल्थी फायदों के बारे में बताने जा रहे हैं।
1.दोस्तों कब्ज की समस्या होने पर रात को सोते एक गिलास पानी में हींग का चूर्ण डालकर पीने से कब्ज की समस्या धीरे-धीरे समाप्त हो जाती है।
2.अगर आपको भूख नहीं लगती या भूख लगना कम हो गया है, तो रोजाना हींग के पानी का सेवन करें, इससे भूख बढ़ने लगेगी।
3.दोस्तो त्वचा में कांच, कांटा या कोई नुकीली चीज चुभ जाए तो उस स्थान पर हींग का पानी या लेप लगाने से चुभी हुई चीज अपने आप बाहर निकल आएगी।
4.दोस्तों कई लोगों को ठंडा गरम खाने पर दांतों में कैविटी होने लगती है। इस समस्या से राहत पाने के लिए रात को एक चम्मच पानी में चुटकी भर हींग पाउडर मिलाकर दांतों पर लगाकर सो जाएं।