Beetroot Lip Balm At Home: घर पर हम कुछ ही चीज़ों का इस्तेमाल करके अपने होंठों के लिए लिप बाम बनाकर तैयार कर सकते हैं जिससे की हम अपने होंठों का प्राकृतिक तरीक़े से देखभाल कर सकते है और कैमिकल वाले महंगे प्रोडेक्ट से बच सकते हैं। इस लिप बाम से होंठों पर होने वाले सूखापन, डलनेस आदि से छुटकारा पा सकते हैं। चुकंदर में पाएँ जाने वाले प्रकृतिक गुण जैसे कि विटामिन, एंटी ऑक्सीडेंट आदि हमारी त्वचा के लिए कॉफ़ी लाभदायक होता हैं साथ ही में ये हमारी होठों को भी हाइड्रेट रखता हैं तो आइए जानते हैं हम घर पर चुकंदर के द्वारा लिप बाम कैसे बनाएँ और इससे हमें बेहतर रिज़ल्ट कैसे मिल सकता हैं।

How to Make Beetroot Lip Balm At Home
- सबसे पहले चुकंदर के कद्दूकस कर लें और इसके रस को निकाल लें।
- अब इसमें नारियल का तेल और ऐलोवेरा जेल डालकर अच्छे से मिलाएँ।
- अब आपका लिप बाम तैयार हैं इसे अपने होंठों पर लगाएँ हालाँकि यदि आपको कोई भी एलर्जी हो तो सबसे पहले इसका पैच टेस्ट करें जिससे कि आपको साइड इफेक्ट के बारे में जानकारी प्राप्त हो जाएगी और आप इससे बच सकेंगे।

Also Read:-
- DIY Summer Serum: सिर्फ़ इन चीज़ों के इस्तेमाल से बनाएँ सीरम और बेहतर त्वचा पाएँ
- DIY Green Tea Tonar: घर पर बनाएँ टोनर और पाय बेहतर त्वचा, जानिए बनाने की विधि
Dailynews24 App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें। यहां रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और वीडियो शॉर्ट न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए।