Better Sleep Steps: कई कारक रात की अच्छी नींद में बाधा डाल सकते हैं। काम का स्ट्रेस, पारिवारिक जिम्मेदारियां, मोबाइल-टीवी का अधिक यूज और कई बीमारियों तक नींद को प्रभावित करती है। हो सकता है कि आप उन कारकों को कंट्रोल ना कर पाएं जो आपकी नींद में बाधा डालते हैं लेकिन आप कुछ ऐसी आदतें जरूरत डाल सकते हैं जो नींद को कंट्रोल कर सकते हैं।
Better Sleep Steps
यदि आप प्रतिदिन सुकून की नींद नहीं लेंगे, तो कई तरह की शारीरिक समस्याएं शुरू हो सकती हैं। कुछ लोग तो स्लीप डिसऑर्डर इन्सोम्निया से ग्रस्त हो जाते हैं और जब रात में नींद नहीं आती है तो नींद आने की दवा खाने लगते हैं। लेकिन, बार-बार दवाओं का सेवन सेहत को नुकसान भी पहुंचा सकता है। ऐसे में अगर आप अच्छी नींद पाना चाहते है तो आपके लिए यहाँ कुछ आसान उपाय दिए गये है। तो आइये जानते है इनके बारे में….
अपना बिस्तर बिल्कुल साफ़ रखे
नेशनल स्लीप फाउंडेशन के एक रिव्यू के मुताबिक, जो लोग प्रतिदिन अपना बिस्तर को साफ करते हैं, उनकी गहरी नींद सोने की संभावना 19 प्रतिशत अधिक होती है और उनकी हेल्थ भी अच्छी रहती है। वहीं अमेरिका में सेंट लॉरेंस यूनिवर्सिटी के रिसर्चर्स ने भी पाया कि गंदे कमरे में सोने से एंग्जाइटी बढ़ती है।
चादर साफ रखे
जब आपके बिस्तर की बात आती है तो आपको कम से कम हर हफ्ते में तकिया और चादर के कवर को धोने की जरूरत है। हालांकि, यदि आपको अस्थमा, एक्जिमा या धूल-मिट्टी से एलर्जी है तो इसका खास ख्याल रखें। इससे नींद अच्छी (Better Sleep Steps) आएगी।
ज्यादा मोबाइल ना चलाएं
रिसर्च बताती हैं कि सोने के पहले ब्लू लाइट के संपर्क में आने से आपकी नींद डिस्टर्ब होती है। इसलिए सोने से करीब एक से डेढ़ घंटे पहले तक मोबाइल, लैपटॉप से दूर रहें।
दिन में कम सोएं
दिन में लंबी झपकी रात की नींद में बाधा डाल सकती है इसलिए अगर दिन में आलस या नींद आए तो एक घंटे से अधिक ना सोएं। हालांकि, यदि आप रात में काम करते हैं तो आपको अपनी नींद पूरी करने के लिए एक दिन पहले सोना (Better Sleep Steps) होगा।
फिजिकल एक्टिविटी बढ़ाएं
रोजाना फिजिकल एक्टिविटी करने से बेहतर नींद को बढ़ावा मिल सकता है। लेकिन ध्यान रखें सोने के ठीक पहले हैवी एक्टिवटी करने से बचें।
यह भी जाने :-
- स्वस्थ बालों के लिए अंगूर के बीज के तेल के 5 प्रभावी और अद्भुत लाभ जाने कैसे
- Dating Tips: डेटिंग के दौरान न करे ये गलतिया, आ सकती है आपके रिश्ते में दरारे
- PM Kisaan Yojana: किसानों के लिए राहत कि खबर! इसी महीने आयंगे 17वी क़िस्त के पैसे! देखे