Castor Oil Uses, यहाँ से देखिए अरंडी का तेल किस प्रकार से आपके त्वचा और बालों के लिए हैं उपयोगी

Published on:

Follow Us

Castor Oil Uses: शरीर पर होने वाले छोटे मोटे घाव, पिंपल्स, चेहरे पर फ़ाइन लाईनस, दाग़ धब्बे, डॉर्क स्पोर्ट्स, होंठों का सूखना आदि जैसी परेशानियों से हम अरंडी के तेल का प्रयोग करके छुटकारा पा सकते हैं इसी के साथ ही साथ ही ये हमारी बालों के लिए भी काफ़ी लाभदायक होता है जिससे बालों की जड़ों के रक्त संचरण में वृद्धि होती हैं जो कि हमारे बालों को बढ़ने में मदद करता हैं लेकिन अरंडी के तेल को प्रयोग करने से पहले हमें पैच टेस्ट ज़रूर करना चाहिए और यदि आपको एलर्जी हो तो डॉक्टर की सलाह लेकर इसका इस्तेमाल करना चाहिए।

Castor Oil Uses
Castor Oil Uses

Castor Oil Benefits

अरंडी के तेल से होने वाले लाभ के बारे में जानकारी निम्नलिखित हैं:-

  • इस तेल के प्रयोग से हमारी त्वचा में मॉइश्चर बना रहता है।
  • अरंडी के तेल में रिसिनोलेइक एसिड होती है जो त्वचा के सूजन को कम करने में सहायक होती हैं।
  • अरंडी के तेल में रोगाणु रोधी गुण होते हैं जो संक्रमण से लड़ने में मदद करता हैं।
  • इसका प्रयोग भी बालों की जड़ों में करने से ये सिर के रक्त प्रवाह को बढ़ाता है और बालों का विकास करता हैं।
  • ये बालों को और त्वचा को नमी प्रदान करते है।
  • अरंडी के तेल का प्रयोग गठिया से होने वाले दर्द से निवारण के लिए भी कर सकते है।
यह भी पढ़ें  Long Hair Tips: बालों को घुटनों तक लंबा और घना करने के लिए बालों में मेथी का ऐसे करें इस्तेमाल, जल्द मिलेगा रिजल्ट
Castor Oil Benefits
Castor Oil Benefits

Castor Oil Uses For Face

अरंडी के तेल का प्रयोग हम अपने चेहरे के लिए भी करते हैं लेकिन इसे अपने चेहरे पर लगाने से पहले पैच टेस्ट ज़रूर करना चाहिए, जिससे कि अगर कोई साइडइफेक्ट होगा तो पता चल जाएगा और आप इससे बच सकेंगे। हालाँकि अरंडी के तेल का प्रयोग हम अपने चेहरे पर कर सकते हैं जिसके द्वारा फ़ाइन लाइंस, आईलैश और आईब्रो, सूखे होठों से राहत मिलती है तो आइए जानते है हम अरंडी के तेल का प्रयोग अपने चेहरे पर कैसे करें, जिसके बारे में जानकारी निम्नलिखित हैं:-

  • अरंडी का तेल प्रयोग करने से पहले हमें अपने चेहरे को साफ़ करने चाहिए और गुनगुने पानी से चेहरा धोना चाहिए जिससे की सभी पोर्स खुल जाएँ और हम इसका बेहतर लाभ उठा सकेंगे।
  • अब अपने हथेली पर तेल लेकर इसे हल्के हाथ से पूरे चेहरे पर राउंडिंग वे में 4-5 मिनट तक मसाज करें।
  • इसे आईलैश और आईब्रो पे, सूखे होठों पे लगाकर रात भर के लिए छोड़ दें।
  • सुबह उठते ही आपको मुलायम और चमकदार त्वचा मिलेगी।
  • इस बात का ख़ास ध्यान दें कि अरंडी के तेल को लगाकर सीधे धूप में न निकले और इसका प्रयोग करने से पहले पैच टेस्ट अवश्य करे।
यह भी पढ़ें  बिना अलार्म के सुबह 4 बजे उठने का गारंटीड तरीका! जानें प्रेमानंद महाराज के अचूक टिप्स

Castor Oil Uses For Hair

अरंडी के तेल का प्रयोग हम अपने बालों की जड़ों में मसाज के लिए कर सकते हैं इसके द्वारा हमें काफ़ी लाभ प्राप्त होता है तो आइए जानते हैं अरंडी के तेल को हम अपने बालों के लिए किस तरह से प्रयोग करें, जिसके बारे में जानकारी निम्नलिखित हैं:-

  • अरंडी के तेल की कुछ बूंदें ले और इसे नारियल के तेल और ऐलोवेरा जेल मिलाये।
  • अब हल्के हाथों से बालों की जड़ों में 10 मिनट तक मसाज करें और रात भर छोड़कर अगले दिन शैम्पू करें।
  • इससे बालों में रूसी, खुजली की समस्या ख़त्म होती हैं और आपके बाल चमकदार और लम्बे होते हैं।
  • यदि आपको कोई एलर्जी हो तो डॉक्टर की सलाह लें।
यह भी पढ़ें  Ayurvedic Benefits of Amla: वजन बढ़ाने से लेकर त्वचा और बालों तक, जानें आंवले के अचूक फायदे
Castor Oil Uses
Castor Oil Uses

Also Read:-