नारियल के तेल (Coconut Oil) से बनाएं अपने होंठों को खूबसूरत और गुलाबी, जानें इसे लगाने का सही तरीका

Ansa Azhar

Published on:

Follow Us

Coconut Oil एक बहुत ही प्राचीन और पवित्र तेल है। इस तेल को नारियल के फल से बनाया जाता है। नारियल को तेल को पूजा पाठ में भी इस्तेमाल किया जाता है क्योंकि नारियल के फल को बहुत पवित्र माना जाता है। नारियल का तेल का उपयोग आयुर्वेद चिकित्सा में ही नहीं बल्कि सुंदरता के लिए बनने वाले बहुत से प्रोडक्ट में भी इस्तेमाल होता है। आज हम इस लेख में जानेंगे कि नारियल के तेल से अपने होठों को गुलाबी कैसे बनाएं?

नारियल के तेल को होठों पर लगाने से होने वाले फायदे:

Coconut Oil होंठो को मुलायम बनाता है। होंठो पर हो रही ड्राइनेस को कम करता है, और शाइनी बनाता है। नारियल का तेल रात में लगाकर सोने से होंठो को पोषण मिलता है।

नारियल के तेल में थोड़ा सी चीनी या फिर नमक को मिलकर यदि हम हल्के हाथों से स्क्रब करते हैं, तो हमारे होठों की डेट से स्किन हट जाती है और हमारे होंठ गुलाबी और मुलायम बनते हैं।

नारियल के तेल में एंटीबैक्टीरियल तत्व पाए जाते हैं जो हमारे होठों को बैक्टीरिया से बचाए रखने में हमारी मदद करते हैं और हमारे होठों को स्वस्थ रखने में भी सहायक होते हैं। नारियल के तेल में एंटी इन्फ्लेमेटरी तत्व भी पाए जाते हैं जो हमारे होठों को इन्फ्लेमेशन और इरिटेशन से बचते हैं।

होटों को सूरज की हानिकारक किरणों से बचने के लिए भी हम नारियल के तेल का इस्तेमाल कर सकते हैं।

Coconut Oil Lip Balm

गुलाबी होंठ पाने के लिए नारियल के तेल का इस्तेमाल कैसे करें?

गुलाबी होंठ पाने के लिए आपको एक लिप बाम बनाना चाहिए जिसके लिए आपको सबसे पहले कोको बटर का टुकड़ा लेना होगा और उसको एक पैन में डालकर गर्म करना होगा फिर इसमें आप नारियल का तेल मिलाकर इसे किसी भी बोतल में भर सकते हैं। बस अब आपका लिप बाम बनकर बिल्कुल तैयार है। इसको नियमित रूप से होठों पर लगाने से आपके होंठ गुलाबी और मुलायम बनते हैं।

यदि आप नारियल के तेल के साथ जैतून का तेल मिलाकर इसको हल्के हाथों से होठों पर लगाते हुए मसाज करते हैं और इसे रात भर के लिए लगा रहने देते हैं तो इससे भी आपके होंट बहुत स्वस्थ और सुंदर दिखते हैं।

नारियल का तेल हमारे होठों के लिए बहुत ही फायदेमंद है। Coconut Oil हमारे होंठों को मुलायम और गुलाबी बनाने में हमारा हमारी मदद करता है। इस का प्रतिदिन उपयोग करने से हमारे होठों की डेट स्किन खत्म हो जाती है। यह प्राकृतिक और पवित्र तेल है जो आसानी से हमे बाज़ार में मिल जाता है। यदि आपको कोई स्वास्थ्य संबंधित समस्या है या फिर एलर्जी है तो आप इसके इस्तेमाल से पहले डॉक्टर से सलाह अवश्य लें।

इन्हें भी पढ़ें:

App में पढ़ें