DIY Reetha Amla Shikakai Shampoo: हम अपने बालों के लिए महंगे महंगे प्रोडेक्ट का इस्तेमाल करते हैं जिसमें कैमिकल भरपूर मात्रा में होते हैं लेकिन आँवला, रीठा, शिकाकाई के द्वारा हम घर पर ही अपने बालों के लिए शैम्पू बनाकर रख सकते हैं और इसका फ़ायदा उठा सकते हैं, जो कि प्राकृतिक होगा और हमारे बालों को मज़बूत, काला, घना, चमकदार बनाने में बहुत ही फ़ायदेमंद रहेगा तो आइए जानते हैं हम घर पर शैम्पू कैसे बनाएँ।

How to Make DIY Reetha Amla Shikakai Shampoo
- सबसे पहले आँवला, रीठा, शिकाकाई को धूप दिखाकर सुखा लें, अब इसको मिक्सर में डालकर पीस लें।
- इसके बाद लोहे की कढ़ाई में 2 गिलास पानी ले और आँवला रीठा शिकाकाई के पाउडर को डालकर उबलने दें जब तक पानी आधा न हो जाएँ।
- इसके बाद इसे एक रात के लिए लोहे की कढ़ाई में ही छोड़ दें।
- तो आपका घरेलू आँवला, रीठा, शिकाकाई का शैम्पू बन कर तैयार है आइए जानते हैं इसका कैसे इस्तेमाल करना है।
How to Use Reetha Amla Shikakai Shampoo
ऊपर बताए गए तरीक़े से घर पर शैम्पू बनाकर तैयार कर सकते हैं और इसके बेहतर रिज़ल्ट पा सकते हैं इसको हफ़्ते में दो बार इस्तेमाल करने से आपके बाल काले घने चमकदार लंबे मज़बूत हो जाएंगे क्योंकि ये शैम्पू प्राकृतिक चीज़ों के द्वारा बनाया गया है जिसका भरपूर फ़ायदा आप उठा सकते हैं। इसको अपने पूरे बालों में अच्छे से लगाकर इसे सूखने के लिए 1-2 घंटे तक छोड़ना होगा और फिर पानी से अपने बालों को धोना होगा हालाँकि सबसे पहले थोड़ा सा बनाए जिससे कि आप पैच टेस्ट कर सकें ताक कोई भी साइड इफेक्ट के बारे में आपको जानकारी प्राप्त हो जाएगी और आप इससे बच सकते हैं।

Also Read:-
- Sunburn Face Serum: घर पर बनाएँ और काले धब्बे से राहत पाएँ
-
DIY Hair Keratin At Home: सिर्फ़ कुछ ही समय में बनाएँ और चमकदार लम्बे बाल पाएँ