Fennel Seeds For Weight Loss: ऐसे करें सौंफ़ का इस्तेमाल और बढ़ते वजन से पाएँ राहत

Shivangi

Published on:

Follow Us

Fennel Seeds For Weight Loss: सौंफ सिर्फ खाने के स्वाद को बढ़ाने में ही नहीं बल्कि यह वजन घटाने में भी बहुत फायदेमंद मानी जाती है। इसमें फाइबर, एंटीऑक्सीडेंट और डिटॉक्स गुण पाएँ जाते हैं जो फैट बर्न करने में मदद करते हैं। इसके अलावा हमें लगातार व्यायाम भी करना चाहिए और खाने में तेल, मसाले, फास्टफूड आदि को नहीं खाना चाहिए जिससे हमारे शरीर में वसा बने, खाने में हमें घर का खाना, सलाद, फल, मेवे आदि को लेना चाहिए जो हमें अंदर से स्वस्थ रखेगा और हमारा वजन नियंत्रित रहता हैं। सौंफ़ का इस्तेमाल हम कई तरह से कर सकते हैं जिसके बारे में जानकारी दी गई है हालाँकि यदि आपको कोई एलर्जी है तो डाक्टर की सलाह से ही आप इसका इस्तेमाल करें।

Fennel Seeds For Weight Loss
Fennel Seeds For Weight Loss

Benefits of Fennel Seeds For Weight Loss

हमारे शरीर के वजन को कम करने में सौंफ़ कॉफी लाभदायक होता हैं जिसके बारे में जानकारी निम्नलिखित हैं:-

  • सौंफ शरीर के मेटाबोलिज्म को तेज करने में मदद करती है, जिससे कैलोरी तेजी से बर्न होती हैं और वजन घटाने में सहायक होती है।
  • सौंफ गैस, बदहजमी और कब्ज जैसी समस्याओं को कम करती है और अच्छी पाचन क्रिया करता हैं जो कि वज़न घटाने में अहम भूमिका निभाती है।
  • सौंफ में फाइबर की मात्रा अधिक होती है, जिससे पेट लंबे समय तक भरा हुआ महसूस होता है और बार-बार भूख नहीं लगती।
  • सौंफ का पानी शरीर से विषैले पदार्थों को बाहर निकालने में मदद करता है, जिससे शरीर साफ रहता है और वजन घटाना आसान होता है।

How to Use Fennel Seeds For Weight Loss

  • रात को एक गिलास पानी में 1–2 चम्मच सौंफ भिगो दें और सुबह पानी को छानकर नींबू का रस मिलाकर पीएं।
  • सौंफ को पानी में उबालकर उसमें अदरक, थोड़ा नींबू का रस और शहद मिलाकर चाय की तरह पिएं।
  • खाने के बाद 1 चम्मच भुनी हुई सौंफ को चबाने से पाचन क्रिया में मदद मिलती है और ये वजन घटाने में भी सहायक होती है।
Fennel Seeds For Health
Fennel Seeds For Health

Also Read:-