Hair Growth Tips: महिलाओं को घने काले लंबे बाल रखना काफी पसंद है। क्या आप आपके बालों को आपके कमर या घुटनों तक तेजी से घना और लंबा करना चाहते है। यदि हां लेकिन आपके बालों का ग्रोथ यदि काफी ज्यादा धीमा है। तो आज कुछ ऐसे तरीके के बारे में बताएंगे, जिसे बालों में लगाकर आप आपके बालों को काफी तेजी से बढ़ा सकते है।
Hair Growth Tips: बालों में प्याज के रस का ऐसे करें इस्तेमाल
भारतीय महिलाओं की असली पहचान उनके घने काले लंबे बालों से होती है। यदि आप भी आपके बालों को आपके कमर या फिर घुटनों तक तेजी से लंबा और घना करना चाहते है। लेकिन यदि आपका हेयर ग्रोथ काफी स्लो है, तो आप आपके बालों में प्याज के रस का इस्तेमाल कर सकते है। क्यूंकि प्याज रस बालों के ग्रोथ को काफी तेजी से बढ़ाने में मदद करता है।
प्याज के रस में काफी अधिक मात्रा में सल्फर और साथ ही ऐसे कई तत्व मौजूद होता है। जो हमारे बालों के ग्रोथ को काफी तेजी से बढ़ाने में काफी ज्यादा मदद करता है। प्याज रस सिर्फ बालों को तेजी से बढ़ाने में ही नहीं बल्कि बालों को घना करने में भी काफी मदद करता है। यदि बाल झड़ने के दिक्कत से जूझ रहे है, तो भी यह बालों को मजबूत करने में भी मदद करता है।
बालों को लंबा करने के लिए आप प्याज के रस को काफी आसानी से बना सकते है। प्याज के रस को बनाने के लिए आपको सबसे पहले 2 से 3 छोटे साइज के प्याज को अच्छे से पीस लेना होगा। उसके बाद प्याज के रस को निकालकर उस रस में आपको 2 चम्मच नारियल तेल डाल कर उसे अच्छे से मिलाकर हफ्ते में 2 से 3 दिन आपके बालों पर अच्छे से लगाना होगा। उसके बाद शैंपू से बालों को अच्छे से धो लेना होगा।
Hair Growth Tips: बालों में मेथी के पेस्ट का ऐसे करें इस्तेमाल
Long Hair Remediesप्याज के रस के साथ आप चाहे तो मेथी के पेस्ट का भी इस्तेमाल कर सकते है। क्यूंकि मेथी के दानों के अंदर काफी अधिक मात्रा में जिंक, सोडियम, फॉस्फोरस, पोटेशियम और आयरन जैसे कई पौष्टिक तत्व देखने को मिलता है। जो बालों को तेजी से घना, मजबूत और साथ ही कमर तक लंबा करने में मदद करता है।
मेथी के पेस्ट को बनाने के लिए आपको 1 कप मेथी दानों को रातभर पानी में भिगोकर रखना होगा। फिर मेथी से पानी को अलग करके मेथी के दानों को पीस लेना होगा। फिर उसके बाद मेथी के पेस्ट में 2 से 3 चम्मच नारियल तिल डाल उसे काफी अच्छे से मिला लेना होगा।
मेथी के पेस्ट में नारियल तेल को डाल कर उसे काफी अच्छे से मिला लेने के बाद, आपको इस पेस्ट को धूप में 2 से 3 घंटे के लिए ऐसे ही रख देना होगा। उसके बाद मेथी के दानों का पेस्ट तैयार हो जाएगा। फिर इस पेस्ट को आपको हफ्ते में 2 से 3 दिन लगभग 30 मिनिट के लिए बालों में अच्छे से लगाकर रखना होगा। उसके बाद बालों को अच्छे से धो लेना होगा।
Read More:
- गरीबों के बजट में Infinix Smart 9 HD हुई लॉन्च, 6GB RAM के साथ 5000mAh बैटरी
- 443cc इंजन के साथ Royal Enfield Scram 440 हुई लॉन्च, कीमत जानकर उड़ जाएंगे होश!
- OLA की खेल खत्म कर देगी Oben Rorr EZ बाइक, स्पोर्टी लुक के साथ मिलेगी 175KM की रेंज!
- स्पोर्टी Look और 125cc इंजन के साथ Hero Xoom 125 हुई लॉन्च, कीमत जानकार उड़ जाएंगे होश