Hair Growth Tonar: बालों को लंबा, घना और मज़बूत बनाने में हेयर ग्रोथ टोनर का काफ़ी महत्व होता है साथ ही में बालों को झड़ने और बालों से संबंधित अन्य समस्याओं को भी कम करने में सहायक होते हैं लेकिन टोनर के साथ ही साथ हमें अपने हेयर के रूटीन को भी फ़ॉलो करना चाहिए और हफ़्ते में कम से कम 2 बार बालों को अच्छे चम्पी करकें धुलना चाहिए।

How to Make Hair Growth Tonar
सिर्फ़ दो चीज़ें का इस्तेमाल करके हेयर ग्रोथ टोनर बनाकर घर पर एक हफ़्ते में रिज़ल्ट देखने को मिल सकता हैं, तो आईए जानते हैं टोनर बनाने के लिए आपको किन-किन चीजों का इस्तेमाल करना होगा।
- टोनर बनाने के लिए सबसे पहले आपको आधा लीटर पानी लेना होगा और पानी को गुनगुना करके एक जार में रखें।
- अब इसमें एक बड़े चम्मच लौंग डालें और एक बड़े चम्मच रोज़मेरी डालकर तीन दिनों के लिए छोड़ दें।
- पानी का रंग बदलकर हल्का भूरा हो जाएगा, इसको स्प्रे बॉटल में भरकर रख लें।

How to Use Tonar
इस टोनर को बाल धुलने के एक रात पहले पूरे बालों के साथ ही साथ बालों की जड़ों मे स्प्रे कर लें। और फिंगर टिप से हल्का-हल्का मसाज करें और सुबह उठकर बालों को अच्छे से धो लें इस टोनर का इस्तेमाल एक हफ़्ते में 3-4 बार करें जिससे आपको बेहतर रिज़ल्ट देखने को मिलेगा और आपके बाल झड़ने कम हो जाएँगे इसके साथ ही आपके बालों वॉल्यूम दिखेगा और साथ ही साथ बेबी हेयर भी देखने को मिलेगा।
Also Read:-
- Rice Water For Skin, सिर्फ़ कुछ ही दिनों में पाएँ शीशे जैसी चमचमाती त्वचा
-
Hair Fall: झड़ते बालों से मिल सकता है छुटकारा, जानिए अखरोट के तेल का सही इस्तेमाल