शादी का सीजन आते ही हर कोई चाहता है कि उसकी स्किन खूबसूरत और चमकदार दिखे। यदि आप भी अपनी त्वचा को खूबसूरत और निखरी हुई बनाना चाहते हैं, तो आपको गुड़हल (Hibiscus) और एलोवेरा से बने इस Face Mask का उपयोग करना चाहिए। गुड़हल और एलोवेरा दोनों ही आपकी त्वचा के लिए बहुत फायदेमंद होते हैं।
गुड़हल का फूल आपकी त्वचा को मुलायम बनाने और उसमें चमक लाने के लिए जाना जाता है। इसी के साथ ही एलोवेरा की मॉइश्चराइजिंग और एंटीबैक्टीरियल गुण आपकी त्वचा को ताजगी और नमी प्रदान करते हैं, जिससे आपकी त्वचा निखरी और खूबसूरत दिखने लगती है। आईए जानते हैं कि एलोवेरा और गुड़हल के फूल से Face Mask को कैसे बनाएं और इसका कैसे इस्तेमाल करें।
गुड़हल और एलोवेरा से तैयार Face Mask के फायदे:
गुड़हल में मौजूद कोलेजन त्वचा के स्वास्थ्य को बनाए रखने में हमारी मदद करता है। यह त्वचा को प्राकृतिक पिंक ग्लो देने का काम करता है। यह चेहरे पर होने वाले दाग धब्बे और पिंपल्स को कम करने में भी हमारी मदद करता है। वहीं दूसरी और एलोवेरा त्वचा को गहराई से हाइड्रेशन प्रदान करता है जिससे सर्दियों में भी आपकी त्वचा सूखती नहीं है और नमी से भरपूर रहती है।
साथ ही इसकी एंटी इन्फ्लेमेटरी प्रॉपर्टीज त्वचा को संक्रमण से भी बचाने का काम करती है। यदि आप भी चाहते हैं की शादियों में आपकी त्वचा निखरी हुई और खूबसूरत दिखें तो आप एलोवेरा और गुड़हल के फूल से बने इस Face Mask का इस्तेमाल कर सकते हैं।
गुड़हल और एलोवेरा से फेस मास्क बनाने का तरीक़ा:
गुड़हल और एलोवेरा से Face Mask बनाने के लिए आपको सबसे पहले ताजा गुड़हल के फूलों को गुलाब जल के साथ मिलकर अच्छी तरह से पीस ना होगा।
अब एक कटोरे में एलोवेरा जेल लें और उसमें गुड़हल के इस पिसे हुए मिश्रण को शहद के साथ मिलकर अच्छे से मिक्स कर लें।
अब इस मिश्रण को एक स्मूथ पेस्ट में बदलने के लिए 5 मिनट तक इसे सेट होने के लिए रख दें।
इस Face Mask को चेहरे पर लगाने के लिए आप सबसे पहले अपने चेहरे को अच्छी तरह पानी से धो लें।
उसके बाद इस तैयार फेस मास्क को आप अपने चेहरे पर हल्की मसाज करते हुए लगाएं और कुछ समय के लिए इसे लगा छोड़ दें और फिर इसे सामान्य पानी से धोकर साफ कर लें।
यदि आपको इस फेस मास्क में इस्तेमाल की जाने वाली किसी भी सामग्री से एलर्जी है तो इसका इस्तेमाल न करें। इसको चेहरे पर इस्तेमाल करने से पहले एक बार पेच टेस्ट जरूर करें आप इस Face Mask को हफ्ते में 1 या 2 बार लगा सकते हैं यह आपकी स्किन को प्राकृतिक चमक और ग्लो देगा।
इन्हें भी पढ़ें:
- चेहरे की खोई रौनक वापस लाने के लिए अपनाएं ये दो खास Face Pack, जो देंगे इंस्टैंट ग्लो और फ्रेशनेस
- घर पर ही टमाटर, शहद और नींबू से बनाएं ऐसा Face Pack, जो दीपावली पर आपकी त्वचा को दे बेहतरीन निखार और प्राकृतिक चमक
- Milk Face Pack: दूध से बने जादुई Face Pack स्किन को बनाएं जवां और चमकदार, जानें कैसे करे इस्तेमाल?