Lip Balm: इन होममेड लिप बाम से पाएं गुलाबी और नर्म होंठ, कटे-फटे होंठों की सभी समस्याएं होंगी दूर

Ansa Azhar

Published on:

Follow Us

Lip Balm: गुलाबी और मुलायम होंठ न केवल हमारी खूबसूरती में चार चांद लगाते हैं बल्कि हमें बहुत सी समस्याओं से भी बचते हैं। सर्दियों के मौसम में होंठ बेजान और रूखे हो जाते हैं। होठों पर कालापन दिखने लगता है जो की बहुत ही खराब लगता है। मार्केट में मिलने वाले लिप बाम हमारे होठों पर असर तो करते हैं लेकिन कुछ नुकसान भी छोड़ जाते हैं।

यदि आप इन सभी परेशानियों से बचना चाहते हैं तो आप फलों से बने प्राकृतिक लिप बाम का इस्तेमाल कर सकते हैं। यह लिप बाम होठों को गुलाबी बनाने के साथ-साथ उन्हें स्वस्थ बनाने में भी आपकी मदद करेगा। इस लेख में हम आपको बताएंगे कि आप फलों से किस तरह से लिप बाम तैयार कर सकते हैं।

पपीते का लिप बाम: प्राकृतिक मॉश्चराइजर

पपीता हमारी त्वचा के लिए बहुत ही लाभदायक फल है, ये होंठो को गहराई तक पोषण देता है। पपीते का लिप बाम हमारे होंठो के प्राकृतिक रंग को बनाए रखने में हमारी मदद करता है और साथ ही उनको मुलायम बनाने का भी काम करता है।

पपीते से लिप बाम को तैयार करने के लिए आप सबसे पहले पपीते के पल्प को एक कटोरी रख लें अब इसमें विटामिन ई का कैप्सूल और आधा चम्मच ऐलोवेरा जेल मिला लें। इन सामग्रियों को अच्छी तरह से मिक्स करें और एयर टाइट कंटेनर में से स्टोर करके फ्रिज में रख दें। इस तरह आपका लिप बाम बनकर तैयार है आप इसको प्रतिदिन रात में सोने से पहले अपने होठों पर लगा सकते हैं।

यह भी पढ़ें  Fast Weight Loss: जल्दी से वजन कम करने के लिए अपनाए ये बेहतरीन घरेलु नुस्खे, जल्द मिलेगा रिजल्ट

चुकंदर का लिप बाम: होठों को दें गुलाबी रंग

चुकंदर का रस होंठो को प्राकृतिक तरह से गुलाबी रंग देने के लिए महत्वपूर्ण माना जाता है।अगर किसी व्यक्ति के होंठों का रंग काला है तो ये वाला लिप बाम उनके लिए बहुत उपयोगी है।ये होंठो को बहुत ही कम समय में गुलाबी करता है। इसको बनाने के लिए एक कटोरी में चुकंदर का ताज़ा रस लें।

Lip Balm Homemade

इसमें एक विटामिन ई कैप्सूल,एक चमच्च एलोवेरा जेल, और कुछ बूंदे बादाम तेल की मिलाएं। इस मिश्रण को एक एयर टाइट कंटेनर में भरकर फ्रिज में स्टोर करें। हर रात सोने से पहले इसका इस्तेमाल करें इस से अपके होंठों को मिलेगा खूबसूरत गुलाबी रंग।

यह भी पढ़ें  Skin Care: माथे के जिद्दी ब्लैकहेड्स से निजात पाने के लिए इन सरल और असरदार घरेलू उपायों का करें इस्तेमाल

इस लिप बाम को बनाना बहुत सरल है इसके लिए एक कटोरा में चकुंदर का ताजा रस निकाल लें। इसमें विटामिन ई कैप्सूल और एक चम्मच ऐलोवेरा जेल डालें और कुछ बंदे बादाम के तेल की मिला लें। इस मिश्रण को एक एयर टाइट कंटेनर में भरकर फ्रिज में रख दें। आप रात को सोने से पहले इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। यह आपके होठों को खूबसूरत गुलाबी रंग देगा।

स्ट्रॉबेरी का लिप बाम: चमकदार और मुलायम होंठ 

स्ट्रॉबेरी से तैयार लिप बाम होठों को गुलाबी रंग देने और मुलायम बनाने में मदद करता है। स्ट्रॉबेरी के छोटे-छोटे कण होठों की स्क्रबिंग करने का कार्य करते हैं। स्ट्रॉबेरी का लिप बाम बनाना बहुत ही सरल है। इसके लिए आप सबसे पहले दो से तीन स्ट्रॉबेरी को मैश करें। अब इसमें आधा चम्मच बादाम का तेल डालें। इन दोनों सामग्रियों को अच्छे से मिला लें। अब इस मिश्रण को एक एयर टाइट कंटेनर में रखकर स्टोर कर लें। इस लिप बाम से आपके हॉट मुलायम और ग्लोइंग बनेंगे।

यह भी पढ़ें  Hair Growth Tips: बालों को जल्द लंबा करने के लिए मेथी के दानों का ऐसे करें उपयोग, जल्द घुटनों तक लंबे होंगे बाल

लिप बाम इस्तेमाल करते समय ध्यान रखने वाली ज़रूरी बातें:

फलों से तैयार यह प्राकृतिक लिप बाम पूरी तरह से सुरक्षित है। इनमें किसी तरह का कोई केमिकल नहीं होता जो आपकी स्किन पर कोई साइड इफेक्ट दे। लेकिन यदि आप इनका इस्तेमाल पहली बार करते हैं, तो आपको एक बार पैच टेस्ट जरूर करना चाहिए। ऐसा करने से आप बहुत सी समस्याओं से बच सकते हैं। आपको पता चल सकता है कि आपको किसी फल से एलर्जी तो नहीं है।

इन लीप बालों को प्रतिदिन उपयोग करने से आपके होंठ स्वस्थ और खूबसूरत बनेंगे। घर पर बने लिप बाम को अपनाकर आप अपने होठों को नई जिंदगी दे पाएंगे। यदि आप भी इसी परेशानी से जूझ रहे थे तो इन लीप बाम को ट्राई करना न भूले।

इन्हें भी पढ़ें:

DISCLAIMER
हमने यह सुनिश्चित करने के लिए सभी उपाय किए हैं कि इस लेख में और हमारे सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म पर दी गई जानकारी विश्वसनीय, सत्यापित और अन्य बड़े मीडिया हाउस से प्राप्त है। किसी भी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, हमें [email protected] पर संपर्क करें।