Long Hair Remedies: बालों को कमर तक तेजी से लंबा करने के लिए इन चीजों का ऐसे करें इस्तेमाल, जल्द मिलेगी रिजल्ट

Souradeep

Published on:

Follow Us

Long Hair Remedies: भारत में ज्यादातर महिलाओं को घुटनों तक लंबे घने बाल रखना काफी पसंद है, और हो भी क्यूं ना लंबे घने बाल महिलाओं की पहचान जो है। क्या आप बालों को काफी तेजी से लंबा करना चाहते है। लेकिन आपके बालों का ग्रोथ यदि काफी स्लो है। तो आज हम आप सभी को कुछ ऐसे घरेलू नुस्खे के बारे में बताएंगे जिसे बालों में लगाकर बालों को तेजी से लंबा कर सकते है।

Long Hair Remedies: बालों को तेजी से लंबा करने के लिए प्याज के रस का करें इस्तेमाल

हर किसी के बालों का ग्रोथ एक जैसा नहीं होता है, किसी के बालों का ग्रोथ बहुत ही ज्यादा तेज होता है। तो वहीं किसी के बालों का ग्रोथ काफी ज्यादा स्लो होता है। यदि आपके भी बालों का ग्रोथ काफी धीमा है, तो आप आपके बालों को तेजी से लंबा साथ ही घना करने के लिए प्याज के रस और साथ ही नारियल तेल का इस्तेमाल कर सकते है। क्यूंकि प्याज रस के अंदर काफी अधिक मात्रा में सल्फर मौजूद होता है। 

और आपके जानकारी के लिए यह भी बता दे कि 2013 के एक स्टडी के अनुसार यदि आप बालों में प्याज रस और साथ ही नारियल तेल का इस्तेमाल करते है। तो आप काफी तेजी से आपके बालों को आपके कमर या फिर आपके घुटनों तक लंबा कर सकते है। आपको यह भी बता दे कि आप इससे आपके बालों को सिर्फ तेजी से लंबा ही नहीं बल्कि काफी घना और साथ ही काफी मजबूत भी कर सकते है। 

अब यदि बालों को लंबा करने के लिए प्याज के रस का इस्तेमाल कैसे करें के तरीके के बारे में बताएं, तो बालों में प्याज के रस का इस्तेमाल करने के लिए आपको सबसे पहले दो छोटे साइज के प्याज को पीस लेना होगा। अब प्याज के रस में दो से तीन चम्मच नारियल तेल डाल कर उसे मिला लेना होगा। फिर इस मिश्रण को आपको बालों में लगाना होगा। फिर 1 घंटे बाद शैंपू से बालों को धो लेना होगा। इसे यदि हफ्ते में 2 दिन भी लगाते हैं तो भी आपको इसका रिजल्ट 1 महीने में देखने को मिल जाएगा। 

यह भी पढ़ें  Winter Skin Care: सर्दियों में त्वचा को नरम और चमकदार बनाने के लिए ट्राई करें ये खास फेस मास्क

Long Hair Remedies: बालों को तेजी से लंबा करने के लिए मेथी के पेस्ट का करें इस्तेमाल

Long Hair Remedies
Long Hair Remedies

आप प्याज के रस के अलावा चाहे तो मेथी के दानों के पेस्ट का इस्तेमाल भी आपके बालों को तेजी से लंबा साथ ही घना करने के लिए उपयोग कर सकते है। मेथी के दानों में भी ऐसे कई तत्व मौजूद होता है, जो हमारे बालों को काफी तेजी से घुटनों तक लंबा करने में मदद करता है। 

मेथी का पेस्ट सिर्फ बालों को लंबा ही नहीं करता है, बल्कि यह बालों को घना और मजबूत करने में भी काफी ज्यादा मदद करता है। आप मेथी के दानों के पेस्ट को भी काफी आसानी से बना सकते है। चलिए बालों को घुटनों तक लंबा करने के लिए मेथी के दानों के पेस्ट का इस्तेमाल कैसे करें के तरीके के बारे में जानते है। 

यह भी पढ़ें  Health Care: सर्दियों में कच्ची हल्दी के पानी से पाएं ताजगी और सेहत, जानिए इसे बनाने का आसान तरीका

मेथी के दानों के पेस्ट को यदि आप हफ्ते में सिर्फ 2 दिन भी लगाते है, तो भी आपको इस पेस्ट का रिजल्ट 1 से 2 महीने के अंदर देखने को मिल जाएगा। मेथी के दानों के पेस्ट को बनाने के लिए आपको सबसे पहले 1 कप मेथी के दानों को पानी में भिगोकर रखना होगा। 

उसके अगले दिन आपको मेथी के दानों को पानी से अलग करके उसे अच्छे से पीस लेना होगा। उसके बाद आपको मेथी के पेस्ट के अंदर आपको 2 से 3 चम्मच नारियल तेल को डाल कर उसे अच्छे से मिला लेना होगा। उसके बाद मिश्रण को आपको आपके बालों में अच्छे से लगाना होगा। 30 मिनिट तक मिश्रण को बालों में लगाने के बाद पानी से धो लेना होगा। 

यह भी पढ़ें  Hair Mask: बालों की चमक और सेहत के लिए सर्दियों में अपनाएं मूंग दाल का जादुई मास्क

Read More:

DISCLAIMER
हमने यह सुनिश्चित करने के लिए सभी उपाय किए हैं कि इस लेख में और हमारे सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म पर दी गई जानकारी विश्वसनीय, सत्यापित और अन्य बड़े मीडिया हाउस से प्राप्त है। किसी भी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, हमें [email protected] पर संपर्क करें।