Long Hair Remedies: बालों को घुटनों तक लंबा करने के लिए मेथी के पेस्ट का ऐसे करें इस्तेमाल, जल्द मिलेगा रिजल्ट

Souradeep
By
On:
Follow Us

Long Hair Remedies: भारत में सभी महिलाओं को लंबे बाल रखना काफी समय से पसंद है, और पसंद हो भी क्यूं ना महिलाओं की पहचान उनके बालों से जो होता है। क्या आप भी आपके बालों को कम समय में आपके घुटनों तक लंबा साथ ही घना करना चाहते है। 

लेकिन आपके बालों का ग्रोथ यदि काफी धीमा है तो आप आपके बालों में मेथी के पेस्ट का इस्तेमाल कर सकते है, मेथी के पेस्ट के अंदर ऐसे कई तत्व मौजूद होता है। जो की हमारे बालों के ग्रोथ को तो बढ़ाता ही है साथ ही हमारे बालों को घना और मजबूत करने में भी काफी ज्यादा मदद करता है। तो चलिए बालों को लंबा करने के तरीके के बारे में अच्छे से जानते है। 

Long Hair Remedies: बालों को लंबा करने के लिए मेथी का ऐसे करें इस्तेमाल, जल्द मिलेगा रिजल्ट 

आज से काफी साल पहले से मेथी का इस्तेमाल भारत में किया जा रहा है, मेथी का इस्तेमाल सिर्फ खाने में ही नहीं बल्कि मेथी का इस्तेमाल बालों को लंबा साथ ही घना करने के लिए भी किया जाता है। मेथी के अंदर ऐसे कई पौष्टिक तत्व मौजूद होता है, जो की हमारे बालों को घना और मजबूत तो करता ही है बल्कि उसी के साथ हमारे बालों को तेजी से लंबा भी करता है। 

Methi Long Hair Growth Oil

मेथी के कई गुण है, हमें मेथी के दानों के अंदर आयरन, प्रोटीन, Zinc जैसे कई तत्व मौजूद होता है। जो की हमारे बालों को बहुत ही कम समय में हमारे घुटनों तक लंबा साथ ही घना करने में भी काफी मदद करता है। यदि आप बालों को कम समय में लंबा करना चाहते है तो आप आपके बालों को लंबा करने के लिए बालों में मेथी के पेस्ट का इस्तेमाल कर सकते है। 

बालों में मेथी के पेस्ट का इस्तेमाल करने के लिए आपको सबसे पहले आपके मेथी के दानों को रातभर पानी में भिगोकर रखना होगा। उसके बाद मेथी के दानों को पानी से अलग करके उसे आपको अच्छे से पीस लेना होगा। मेथी के दानों को अच्छे से पीस लेने के बाद, आपको मेथी के दानों के अंदर 4 से 5 चम्मच नारियल का तेल डालकर उसे अच्छे से मिला लेना होगा। फिर आपको उस मिश्रण को बालों में हफ्ते में 2 से 3 बार नहाने से पहले लगाना होगा। फिर आपको बालों को अच्छे से पानी से धो लेना होगा। 

Read More:

Souradeep

Souradeep

Hey, it's me Souradeep. I'm a Hindi content writer with over 4+ years of experience. I'm an expert in writing Hindi content on technology and automobiles for the DailyNews24 blog.

For Feedback - [email protected]