Long Hair Remedies: बालों को घना और तेजी से लंबा करने के लिए प्याज के रस का ऐसे करें इस्तेमाल, जल्द लंबे होंगे बाल

Souradeep

Published on:

Follow Us

Long Hair Remedies: क्या आप आपके बालों को तेजी से आपके कमर या फिर घुटनों तक लंबा साथ ही घना और मजबूत करना चाहते है। लेकिन आपके बालों का ग्रोथ यदि काफी धीमा है, तो आप बालों को लंबा करने के लिए प्याज रस का इस्तेमाल कर सकते है। 

आप सभी के जानकारी के लिए बता दे कि प्याज के रस का इस्तेमाल आज से नहीं बल्कि काफी समय से बालों में इस्तेमाल किया जाता आ रहा है। प्याज के रस में ऐसे कई तत्व मौजूद होता है, जो की सिर्फ हमारे बालों को तेजी से लंबा करने में ही नहीं बल्कि हमारे बालों को घना और मजबूत करने में भी काफी मदद करता है। 

Long Hair Remedies: बालों को घना और तेजी से लंबा करने के लिए प्याज के रस का ऐसे करें इस्तेमाल

क्या आप आपके बालों को तेजी से लंबा साथ ही घना करना चाहते है, यदि हां तो आप आपके बालों में प्याज के रस का इस्तेमाल कर सकते है। प्याज के रस के अंदर काफी अधिक मात्रा में सल्फर और साथ ही ऐसे कई तत्व मौजूद होता है, जो की हमारे बालों को सिर्फ कम समय में लंबा करने में ही नहीं बल्कि बालों को घना साथ ही मजबूत करने में भी काफी मदद करता है। 

यह भी पढ़ें  Hair Growth Tips: बालों को लंबा करने के लिए नारियल तेल के साथ प्याज के रस का ऐसे करें इस्तेमाल

साल 2013 के एक स्टडी के अनुसार प्याज का रस काफी कम समय में बालों को लंबा करने में मदद करता है। यदि बालों में प्याज के रस का कैसे इस्तेमाल करें के बारे में बताएं, तो सबसे पहले आपको 3 छोटे साइज के प्याज को अच्छे से मिक्सर ग्राइंडर पर पीस लेना होगा। उसके बाद आपको प्याज के पेस्ट से प्याज के रस को निकाल लेना होगा। प्याज के रस को प्याज के पेस्ट से अलग कर लेने के बाद आपको। 

प्याज के रस के अंदर लगभग 2 से 3 चम्मच नारियल तेल को डालना होगा। नारियल तेल हमारे बालों को घना और मजबूत करने में मदद करता है। इसी के साथ आप चाहे तो इस मिश्रण में 1 विटामिन E कैप्सूल के लिक्वड को भी डाल सकते है। नारियल तेल को डालने के बाद आपको इस मिश्रण को हफ्ते में 2 दिन नहाने से पहले बालों में अच्छे से लगाना होगा। उसके बाद बालों को अच्छे से शैंपू से धो लेना होगा।  

यह भी पढ़ें  Onion Vs Rosemary: झड़ते बालों को रोकने के लिए रोजमेरी बेहतर या प्याज? जानें एक्सपर्ट की राय