Long Hair Tips: सभी महिलाओं को लंबे और घने बाल रखना काफी ज्यादा पसंद है, शायद आपको भी लंबे बाल पसंद है। यदि आपके हेयर का ग्रोथ रुक गया है, तो आज हम ऐसे कुछ घरेलू तरीके के बारे में बताएंगे जिसका इस्तेमाल बालों में करके आप आपके बालों को काफी कम समय में आपके कमर तक लंबा और घना कर सकते है। चलिए बालों को कमर तक लंबा करने के तरीके के बारे में जानते है।
Long Hair Tips: बालों में नारियल तेल के साथ प्याज के रस का अच्छे से करें इस्तेमाल, जल्द लंबे होंगे आपके बाल
नारियल तेल और प्याज का रस दोनों ही हमारे बालों के ग्रोथ के लिए काफी ज्यादा फायदेमंद है। हमें नारियल तेल और प्याज के रस के अंदर ऐसे कई पौष्टिक तत्व देखने को मिलता है जो की हमारे बालों के ग्रोथ को कम समय में लंबा और साथ ही मजबूत करने में भी काफी ज्यादा मदद करता है। आप नारियल तेल और प्याज के रस के मिश्रण को आसानी से बना सकते है।
प्याज रस और नारियल तेल का मिश्रण बनाने के लिए आपको सबसे पहले दो बड़े साइज के प्याज को अच्छे से पीस लेना होगा, उसके बाद आपको प्याज के रस को निकाल लेना होगा। प्याज के रस को निकाल लेने के बाद, आपको प्याज के रस के अंदर 4 चम्मच नारियल के तेल को डालकर उसे अच्छे से मिला लेना होगा।
और फिर उस मिश्रण को ऐसे ही कुछ देर के लिए छोड़ कर रख देना होगा। कुछ देर बाद आपको फिर से प्याज के रस और नारियल तेल के मिश्रण को मिल लेना होगा, उसके बाद आपको हफ्ते में 3 दिन सुबह नहाने से पहले बालों में अच्छे से लगाकर मसाज करना होगा। उसके बाद बालों को शैंपू से धो लेना होगा। इस तरीके से जल्द बालों को लंबा कर सकते है।
Long Hair Tips: बालों में नारियल तेल के साथ मेथी के पेस्ट का करें इस्तेमाल, जल्द लंबे होंगे आपके बाल
प्याज के रस का इस्तेमाल करके आप अपने बालों को कम समय में लंबा और मजबूत बना सकते ही हैं, लेकिन अगर आपको प्याज के रस की महक पसंद नहीं है तो आप चाहें तो मेथी के पेस्ट का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। क्यूंकि मेथी के दानों के अंदर भी ऐसे कई गुण है, जो की हमारे बालों के ग्रोथ को काफी जल्द ही लंबा साथ ही घना करने में काफी मदद करता है।
मेथी के दानों में काफी अधिक मात्रा में lecithin और साथ ही प्रोटीन होता है, जो की सिर्फ हमारे हेयर ग्रोथ को ही नहीं बढ़ाता बल्कि मेथी के दाने हमारे बालों को झरने से भी बचाता है साथ ही काफी मजबूत भी करता है। मेथी का पेस्ट बनाने के लिए मेथी को अच्छे से धोकर पानी में रात भर के लिए भिगोकर रख देना होगा।
उसके बाद आपको पानी को अलग कर लेना होगा, और साथ ही मेथी के दानों को अच्छे से पीस लेना होगा। मेथी का पेस्ट तैयार कर लेने के बाद आपको मेथी के पेस्ट के ऊपर 4 से लेकर के 5 चम्मच नारियल तेल को डालकर उसे थोड़ा गरम कर लेना होगा। मेथी के पेस्ट और नारियल तेल को थोड़ा गरम करने के बाद आपको उसे ठंडा करके बालों में अच्छे से लगाना होगा। इसे आप यदि हफ्ते में सिर्फ 2 दिन भी लगाते है तो भी जल्द रिजल्ट देखने को मिल जाएगा।
- 50MP कैमरा और 6150mAh बैटरी के साथ iQOO 13 हुआ लॉन्च, जाने सभी स्पेसिफिकेशंस
- Bullet चकनाचूर कर देगी New Yamaha RX 100 बाइक, दमदार इंजन के साथ स्टाइलिश लुक
- Tecno का सबसे सस्ता टैबलेट हुआ लॉन्च, 7000mAh बैटरी के साथ मिलेगी दमदार Performance!
- गरीबों के बजट में ये है POCO का सबसे सस्ता 5G स्मार्टफोन! 50MP कैमरा के साथ मिलेगी 8GB RAM
- 16GB RAM और 6500mAh बैटरी के साथ Realme GT 7 Pro हुआ लॉन्च, जाने कीमत और स्पेसिफिकेशंस