Muskmelon Benefits for Skin: इस तरह से करें ख़रबूज़े का इस्तेमाल और पाएँ सुंदर त्वचा

Shivangi

Published on:

Follow Us

Muskmelon Benefits for Skin: गर्मियों के दिनों में बहुत सारे जूसी फल मिलते हैं जो कि हमारे स्वास्थ्य के साथ ही साथ त्वचा के लिए भी काफ़ी लाभदायक होते हैं तो आज हम बात करेंगे ख़रबूज़े के बारे में जो कि हमारी स्वस्थ के लिए काफ़ी लाभदायक होता है और इसमें पाए जाने वाले प्राकृतिक गुणों जैसे कि पर्याप्त मात्रा में पानी, विटामिन, मिनरल आदि के कारण ही ये हमारी त्वचा के लिए भी काफ़ी लाभदायक होते हैं। हालाँकि इसका इस्तेमाल करने से पहले हमें पैच टेस्ट ज़रूर करना चाहिए जिससे कि कोई भी साइड इफेक्ट के बारे में जानकारी प्राप्त होगी और आप इससे बच सकेंगे तो आइए जानते हैं ख़रबूज़े को हम अपनी त्वचा के लिए किस प्रकार से इस्तेमाल करेंगे।

Muskmelon
Muskmelon

Muskmelon Benefits for Skin Glow

ख़रबूज़े हमारे स्वास्थ्य के साथ ही साथ त्वचा के लिए भी काफ़ी लाभदायक होते हैं जिसके बारे में पूरी जानकारी निम्नलिखित हैं:-

  • ख़रबूज़े में पर्याप्त मात्रा में पानी पाएँ जाते हैं जिससे हमारी त्वचा हाइड्रेट रहती है और इससे त्वचा से संबंधित परेशानियाँ नहीं होती हैं।
  • ख़रबूज़े में पाएँ जाने वाले विटामिन और एंटी ऑक्सीडेंट हमारी त्वचा के लिए काफ़ी लाभदायक होता है और इससे हमारी त्वचा की रक्षा होती है।
  • ख़रबूज़े में कोलेजन होता है जो त्वचा के लिए लोच और दृढ़ता बनाए रखने में काफ़ी मदद करता हैं और इससे हमारी त्वचा पर झुर्रियां नहीं पड़ती है।
  • ख़रबूज़े में पाएँ जाने वाले एंटी ऑक्सीडेंट गुण के कारण ये सूर्य की किरणों से होने वाली क्षति से राहत दिलाता है।
  • ख़रबूज़े से हमारे शरीर में पानी की कमी नहीं होती है और इससे पूरा शरीर ही हाइड्रेट रहता है और ये हमारे शरीर से विषाक्त पदार्थों को निकालने में भी मदद करता है।

How to Use Muskmelon for Skin

  • ख़रबूज़े को मिक्सर में डालकर पीस लें और इसमें एलोवेरा जेल मिलाकर पेस्ट बना लें अब बर्फ़ वाली ट्रे में डालकर फ्रीजर में डाल दें इसके बाद आपका ख़रबूज़े वाला आईस  क्यूब बनकर तैयार है इससे रोज़ 2-3 मिनट तक अपनी त्वचा पर मसाज करें।
  • ख़रबूज़े को पीसकर उसमें शहद, गुलाब जल, मुल्तानी मिट्टी, दही डालकर अच्छे से पेस्ट बनाएँ और अब आपका फ़ेस मास्क बनकर तैयार है इसको अपने चेहरे पर लगाकर 10 मिनट तक सूखने दें और फिर अपने चेहरे को पानी से धो लें।
Muskmelon Benefits for Skin
Muskmelon Benefits for Skin

Also Read:-