Olive Oil Beauty Treatment: ज़ैतून के तेल का इस्तेमाल हम अक्सर बच्चों के लिए करते हैं लेकिन जैतुन का तेल हम सभी के लिए अलग-अलग तरह से लाभकारी है और ये हमारी स्किन के लिए भी काफ़ी लाभदायक है जिससे हमारे त्वचा पर मॉइश्चर, निखार, काले धब्बों से राहत, पिगमेंटेशन से राहत, ड्राई त्वचा आदि से राहत मिलती है। यहाँ पर हम अपने अनुभवों से ज़ैतून के तेल से बनें फ़ेस मास्क के बारे में बता रहे हैं जिसको आप पहले पैच टेस्ट करें और यदि आपके इस फ़िल्म पर कोई भी रैसेज, लालीपन, खुजली जैसी समस्या नहीं होती है तब आप इसका रेगुलर इस्तेमाल करें और त्वचा की परेशानियों से छुटकारा पाएँ।

Olive Oil Beauty Treatment Benefits
ज़ैतून का तेल को ब्यूटी ट्रीटमेंट के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं इसके अनेकों फ़ायदे हैं जिसके बारे में आप सभी को पता होना चाहिए तो आइए जानते हैं कि हमारे लिए ये किस प्रकार लाभकारी है।
- ज़ैतून के तेल को त्वचा पर लगाने पर त्वचा मॉइश्चराइज़ रहती है।
- इसमें पाए जाने वाले एंटी ऑक्सीडेंट के कारण आपकी त्वचा जवां दिखती है।
- ज़ैतून के तेल को सेंसिटिव स्किन पर इस्तेमाल करने से ये त्वचा को राहत पहुँचाता है। और त्वचा को नमी के साथ ही साथ लचीलापन भी प्रदान करता है।
- ज़ैतून के तेल को बालों पर भी लगा सकते हैं, जिससे हमें चमकदार और लंबे बाल प्राप्त होते हैं।
- ज़ैतून के तेल का इस्तेमाल नाखूनों पर लगाने से नाखूनों टूटने और कमज़ोर होने से बचते हैं।

Olive Oil And Haldi Face Pack
- सबसे पहले 1 चम्मच ज़ैतून का तेल लें।
- अब आधा चम्मच हल्दी पाउडर मिलाकर पेस्ट बना लें।
- अब अपने चेहरे को साफ़ करके इसे लगा लें और 10 मिनट तक छोड़ दें।
- अब अपने फ़ेस को रनिंग वॉटर से धो लें।
- इससे आपके चेहरे से टैनिंग, धब्बे जैसी समस्याओं से राहत मिलेगा
Olive Oil And Honey Face Pack
- सबसे पहले 1 चम्मच ज़ैतून का तेल लें।
- अब 1 चम्मच शहद मिलाकर पेस्ट बना लें।
- अब अपने चेहरे को साफ़ करके इसे लगा लें और 10-15 मिनट तक छोड़ दें।
- अब अपने फ़ेस को रनिंग वॉटर से धो लें।
Olive Oil And Curd Face Pack
- सबसे पहले 1 चम्मच ज़ैतून का तेल लें।
- अब इसमें 2 चम्मच दही डालकर मिलाकर पेस्ट बना लें।
- अब अपने चेहरे को साफ़ करके इसे लगा लें और 10-15 मिनट तक छोड़ दें।
- अब अपने फ़ेस को रनिंग वॉटर से धो लें।
- इसे रेगुलर लगाने से आपकी त्वचा स्मूद और चमकदार हो जाएगी।
Olive Oil And Sugar Scrub
- सबसे पहले 2 चम्मच ज़ैतून का तेल लें।
- इसके बाद इसमें 1 चम्मच सफ़ेद चीनी डालकर पेस्ट बना लें।
- अब दोनों सामग्रियों से बने पेस्ट को अपने फ़ेस पर हल्के हाथ से गोलकर मूवमेंट में 3-4 मिनट तक मसाज करें।
- इसके बाद अपने फेंस को रनिंग वॉटर से धो लें।
- इसको हफ़्ते में दो बार इस्तेमाल करें जिससे की आपकी फ़ेस के काले धब्बे और अन्य समस्याओं से राहत मिलेगी।
Olive Oil And Aloe Vera Face Mask
- सबसे पहले 1 चम्मच ज़ैतून का तेल लें।
- अब इसमें 2 चम्मच एलोवेरा जेल डालकर अच्छे से मिक्स कर लें।
- अब इसको अपने चेहरे पर लगाकर 15 मिनट तक छोड़ दें।
- इसके बाद अपने चेहरे को रनिंग वॉटर से धो लें।
- इसे लगातार इस्तेमाल करने से आपकी त्वचा में हाइड्रेशन बना रहेगा और चेहरे पर चमक रहेगी।

Also Read:-
- Aloe Vera Gel Face Pack, घर पर बनाएँ और इसके लाभ उठाएँ
- Overnight Hair Re-growth Oil, यहाँ से देखकर झटपट बनाएँ और पाएँ लम्बे घने बाल