Hair Mask: हर महिला की सुंदरता उसके बाल होते हैं। मजबूत, घने और चमकदार बाल न सिर्फ सुंदरता को बढ़ाते हैं बल्कि कॉन्फिडेंस को भी बढ़ाने में मदद करते हैं। जबकि गलत खान-पान, तनाव एवं प्रदूषण की वजह से बालों की समस्याएं जैसे कि बालों का जल्दी सफेद होना, बाल झड़ना आदि आम हो गई हैं। जिसके लिए आमतौर पर महिलाएं केमिकल्स प्रोडक्ट का इस्तेमाल करती हैं लेकिन इसकी जगह घर पर ही बने हेयर मास्क का उपयोग करना न सिर्फ नेचुरल ढंग से बालों की देखभाल करना है बल्कि ये काफी सुरक्षित भी है। इसीलिए इस लेख में आज हम आपको प्याज़ और एलोवेरा से बने एक हेयर मास्क के बारे में बताएंगे जो की शानदार और प्रभावी विकल्प है इन समस्याओं के लिए।
प्याज और एलोवेरा के फायदे:
सबसे पहले जानते हैं कि प्याज और एलोवेरा से बनने वाले इस फेस मास्क के क्या फायदे हो सकते हैं? यह फेस मास्क हमारे बालों को किस तरह से झड़ने से रोकता है और मजबूत बनाता है।
1. प्याज में पाया जाने वाला सल्फर बालों को जड़ों से पोषण देता है जिससे बाल बहुत तेजी से बढ़ने लगते हैं। एलोवेरा के साथ इसको मिलाने से बालों के झड़ने की समस्या काफी कम हो जाती है और बाल मजबूत भी बनते हैं।
2. प्याज और एलोवेरा दोनों में ही एंटीफंगल और एंटीबैक्टीरियल गुण होते हैं जो हमारे सर की त्वचा से खुजली और डैंड्रफ जैसी समस्याओं को दूर करते हैं। इसके अलावा प्याज के रस में नेचुरल एंटीसेप्टिक गुण भी पाए जाते हैं जो हमारे बालों को हेल्दी और मजबूत बनाने में मदद करते हैं।
3. प्याज के रस में एंटीऑक्सीडेंट तथा प्रोटीन पाए जाते हैं जो बालों की बनावट को बेहतर करते हैं। इसके आलावा एलोवेरा हमारे बालों को हाइड्रेट रखने में सहायक होता है जिससे बाल घने चमकदार और लंबे नजर आते हैं।
प्याज एवं एलोवेरा से कैसे बनाएं हेयर मास्क?
प्याज एवं एलोवेरा से हेयर मास्क बनाना बहुत आसान है। हेयर मास्क बनाने के लिए नीचे दिए गए कुछ स्टेप्स को फॉलो करें।
1. सबसे ताजी एलोवेरा की पत्तियां लें और उसके अंदर से जेल निकाल लें। ध्यान रखें की जेल काला न हो क्योंकि यह बालों के लिए नुकसानदेह हो सकता है।
2. फिर दो-तीन प्याज को कद्दूकस करके उसका रस निकाल लें।
3. अब प्याज के रस में एलोवेरा जेल को अच्छे मिला लें।
4. इस मिश्रण से प्याज की बू कम करने के लिए आप इसमें ओलिव ऑयल या रोजमेरी ऑयल भी मिला सकती हैं।
5. इस मिश्रण से आप अच्छी तरह से अपने बालों की जड़ों में मसाज करें और इसे रात भर के लिए छोड़ दें।
6. सुबह आप अपने बालों में शैंपू कर लें और इस हेयर मास्क का इस्तेमाल हफ्ते में 1 बार जरूर करें। यह आपको शानदार रिजल्ट देगा।
निष्कर्ष:
प्याज और एलोवेरा से तैयार होने वाला यह नेचुरल हेयर मास्क बालों का झड़ना कम करता है और बालों की लंबाई बढ़ाने में भी मदद करता है इसका इस्तेमाल लगातार करने से आप डैंड्रफ और खुजली जैसे समस्याओं से भी छुटकारा पा सकते हैं। इसके इस्तेमाल से बालों में नेचुरल चमक आती है और बालों की सुंदरता बढ़ जाती है।
इन्हें भी पढ़ें:
- Weight Loss: क्या बटर कॉफी से वजन घट सकता है? जानिए इसके चमत्कारी फायदे
- Skin Care: आलू से चेहरे की चमक बढ़ाने के 3 आसान तरीके, पाएं गोरी और निखरी त्वचा
- Weight Loss Drink: नींबू पानी और चिया सीड्स वजन घटाने में हैं मददगार, जानें कैसे करें इसका सेवन