Potato Facial At Home, सिर्फ़ 2 मिनट में घर पर बनाएँ और अपनी त्वचा पर चमक पाएँ

Published on:

Follow Us

Potato Facial At Home: आलू के उपयोग हम अपने चेहरे के लिए कर सकते हैं जिससे हमारे चेहरे पर चमक आ जाएगी, काले धब्बे कम होंगे, झुर्रियां का इलाज हो जाएगा क्योंकि आलू में पाए जाने वाले हल्के विरंजन गुण और पोषक तत्व भरपूर होते हैं जो कि हमारी त्वचा के लिए काफ़ी लाभदायक होते हैं। तो आइए जानते हैं हम घर पर आलू के द्वारा अपने चेहरे से संबंधित परेशानियों से छुटकारा पाने के लिए क्या करना होगा।

Potato Facial At Home
Potato Facial At Home

How to Make Potato Facial At Home

आलू के द्वारा घर पर ही फेशियल कर सकते हैं और अपने चेहरे पर होने वाले पिंपल्स, पिग्मेंटेश,  डार्क स्पोर्ट्स जैसी परेशानियों से छुटकारा पा सकते हैं, तो आइए जानें घर पर आलू के द्वारा फेशियल पेस्ट कैसे बनाएँ।

  • सबसे पहले 1 आलू को धोकर कद्दूकस करें और इसके का रस निकाल लें।
  • अब इसमें बेसन, मुल्तानी मिट्टी, एलोवेरा जेल और हल्दी डाल कर पेस्ट बना लें।
  • तो अब आपका पोटैटो फेशियल पेस्ट बनकर तैयार है आइए जानते हैं इसका कैसे इस्तेमाल करना है।
यह भी पढ़ें  Long Hair Tips: बालों को घुटनों तक लंबा करने के लिए नारियल तेल के साथ प्याज के रस का ऐसे करें इस्तेमाल, जल्द मिलेगा रिजल्ट

How to Use Potato Facial At Home

सबसे पहली गुनगुने पानी में एक टॉवेल भिगोकर उसके पानी को निचोड़ लें और इससे अपने चेहरे को अच्छे से साफ़ करें, अब चेहरे पर ऊपर बताये गए तरीक़े से बनाये हुए पोटैटो फेशियल पेस्ट बनाएँ और इसको अपने चेहरे पर लगाएं, इसे 10 मिनट के लिए छोड़ दें इसके बाद रनिंग वॉटर से मसाज करते हुए अपने चेहरे को धो लें। इस बात का विशेष ध्यान रखें कि सबसे पहले पैच टेस्ट ज़रूर करें, जिससे की साइड इफेक्ट के बारे में पता चल जाएगा।

Potato Facial
Potato Facial

Also Read:-

यह भी पढ़ें  Long Hair Growth Tips: बालों को कमर तक लंबा करने के लिए करें प्याज और मेथी का इस्तेमाल, जल्द मिलेगा रिजल्ट