Rosemary For Hair: अधिकतर लोगों को अपने बालों को लेकर काफ़ी समस्या होती हैं लेकिन इसके उपाय यदि हम करें तो इससे राहत पा सकते हैं और अपने बालों को चमकदार, घना, मज़बूत बना सकते हैं। रोज़मेरी एक ऐसी चीज़ है जिसमें एंटी फंगल और एंटी ऑक्सीडेंट गुण पाए जाते हैं साथ ही साथ ही हमारे ब्लड सर्कुलेशन को भी बेहतर करते हैं जिसके कारण पोषक तत्व हमारे बालों की जड़ों तक पहुँचते हैं और बालों को घना, मज़बूत बनाने में सहायता करते हैं तो आइए जानते हैं रोज़मेरी तेल को घर पर कैसे बनाए।

Benefits of Rosemary For Hair
- रोज़मेरी तेल का प्रयोग अगर हम हफ़्ते में तीन बार करें तो इससे हमारी बालों की जड़ें मज़बूत होंगी और बालों का झड़ना कम हो जाएगा।
- इसे लगाने से ब्लड सर्कुलेशन बेहतर बनता है जिससे बालों के वृद्धि होने में सहायता मिलती है।
- रोज़मेरी हेयर ऑयल लगाने से सिर में खुजली और सूजन की समस्या कम होती है क्योंकि इसमें एंटी फंगल गुण पाए जाते हैं।
- रोज़मेरी तेल को लगाने से हमारे बाल स्वस्थ और चमकदार होते हैं क्योंकि इसमें एंटी ऑक्सीडेंट और पोषक तत्व पाए जाते हैं।
How to Make Rosemary Hair Oil
- सबसे पहले बादाम का तेल लें।
- अब इसमें सूखी रोज़मेरी या फिर ताज़ी हरी रोज़मेरी को डाल कर हल्का गर्म कर लें।
- अब इसे एक रात तक ऐसे ही रखे जिससे की रोज़मेरी की सभी आवश्यक तत्व तेल में अच्छे से मिल जाएंगे।
- अब इस तेल को एक डिब्बे या जार में छान कर रख लें।

How to Use Rosemary Hair Oil
- रोज़मेरी तेल बनाने के बाद इसे इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले आप एक कटोरी में दो चम्मच इस तेल को लेना हैं।
- अब इसमें दो कैप्सूल विटामिन E के लिक्विड को डालें और इसे अच्छे से मिला लें।
- फिंगर टिप्स के द्वारा अपने बालों की जड़ों में 20 मिनट तक मसाज करें।
- इसके बाद अपने बालों को स्टीम देने के लिए एक टॉवल लें, उसे गुनगुने पानी में गर्म कर लें।
- अब इसे पानी से निकालकर सोक कर लें और अपने बालों में 10 मिनट तक बाँध लें।
- इसके बाद टॉवेल को निकाल दे और 20 मिनट के बाद अपने बालों को शैम्पू से धो लें।

Also Read:-
- Hair Growth Tonar, सिर्फ़ दो चीजों के इस्तेमाल से बनाए टोनर, और बालों के झड़ने से पाएँ राहत
-
Overnight Hair Re-growth Oil, यहाँ से देखकर झटपट बनाएँ और पाएँ लंबे घने बाल