Lotus Eletre: हवा से बात करने आया ये 603 BHP वाला इलेक्ट्रिक सुपर-कार, फीचर्स में चार-चाँद देखे कीमत
Lotus Eletre: हवा से बात करने आया ये 603 BHP वाला इलेक्ट्रिक सुपर-कार, फीचर्स में चार-चाँद देखे कीमत

Lotus Eletre Electric SUV: दोस्तों आप सभी तो जानते ही होंगे भारत में इलेक्ट्रिक कारों की डिमांड कितनी ज्यादा है। लेकिन अब इलेक्ट्रिक कार सर इलेक्ट्रिक कार ही नहीं सुपर कार के सेगमेंट में भी आ चुकी है। बता दे की ब्रिटिश की प्रसिद्ध सुपर-कार निर्माता कंपनी Lotus ने भारत में Lotus Eletre नाम से एक बेहतरीन इलेक्ट्रिक सुव को पेश कर दिया है। यह गाड़ी कम्पनीय द्वारा काफी बवाल लुक के साथ पेश किया है।

वही इसके लुक के साथ-साथ कंपनी ने इसमें कई सारे तगड़े लेवल के फीचर्स भी ऐड ऑन किए हैं। बता दे कि इस कार के लॉन्च के बाद से ही सुपर-कार लवर में काफी ज्यादा जोश और उमंग देखने को मिल रहा है। तो आईए जानते हैं इस गाड़ी में मिलने वाला इंजन और बाकी सभी स्पेसिफिकेशंस के बारे में साथ ही इस लेख के अंत में हम इस गाड़ी की कीमत काफी खुलासा करने वाले हैं।

Lotus Eletre में लगा इंजन

अगर बात की जाए इस बेहतरीन सुपर कार में लगे इंजन की तो कंपनी ने इसमें 450 किलो वाट का मोटर इंजन का प्रयोग किया है। यह इंजन 603 BHP का मैक्सिमम पावर और 710 NM का मैक्सिमम टॉर्क जनरेट कर सकता है। वही कंपनी का दावा है कि यह गाड़ी मात्र 2.95 सेकंड में 100 किलोमीटर प्रति घंटे का रफ्तार पकड़ लेती है। जबकि इसकी टॉप स्पीड 260 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से भाग सकती है।

Lotus Eletre: हवा से बात करने आया ये 603 BHP वाला इलेक्ट्रिक सुपर-कार, फीचर्स में चार-चाँद देखे कीमत

Lotus Eletre के फीचर्स

अब अगर बात करें इस गाड़ी में मिलने वाले फीचर्स की तो कंपनी इसमें कई सारे आधुनिक फीचर्स सिल्स बनाया है। बात करते हैं इसमें मिलने वाले कुछ फीचर्स की तो सबसे पहले इसमें फ्लोटिंग 10.5 इंच का टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, ड्यूल लाइटर, रडार, एंबिएंट लाइटिंग, जैसे आधुनिक फीचर्स को जोड़े गए हैं।

Lotus Eletre: हवा से बात करने आया ये 603 BHP वाला इलेक्ट्रिक सुपर-कार, फीचर्स में चार-चाँद देखे कीमत

Lotus Eletre बैटरी और रेंज

दोस्तों अगर बात करें Lotus Eletre में लगे बैटरी के तो कंपनी ने इसमें 112 किलो वाट ऑवर का स्टैंडर्ड बैटरी यूनिट का इस्तेमाल किया है। साथ ही कंपनी का दावा है कि यह बैटरी एक चार्ज में 600 किलोमीटर तक की लंबी ड्राइविंग रंगे प्रदान कर सकता है। इसके अतिरिक्त कंपनी इस गाड़ी को चार्ज करने के लिए महज 4 घंटे का समय बताई है।

Lotus Eletre की कीमत

दोस्तों अगर बात करें Lotus Eletre की कीमत की तो कंपनी ने इसे तीन वेरिएंट में पेश किया है। जिसमें इसके बेस वेरिएंट की कीमत 2.5 करोड़ एक्स शोरूम रखी गई है। हालांकि इससे अभी तक भारतीय बाजार में पुष्टि नहीं किया गया है।

Lotus Eletre: हवा से बात करने आया ये 603 BHP वाला इलेक्ट्रिक सुपर-कार, फीचर्स में चार-चाँद देखे कीमत

और पढ़ें :-

नमस्ते! मेरा नाम अविनाश सिंह है, मैं बिहार राज्य के मिथिला का रहने वाला हूँ। मुझे...

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *