Nirahua: भोजपुरी इंडस्ट्री के सुपरस्टार कहे जाने वाले दिनेश लाल यादव यानी कि निरहुआ इन दिनों अपनी अदाकारी को लेकर काफी ज्यादा चर्चा का विषय बने हुए हैं। इतना ही नहीं आपको बता दें कि उनकी हॉट केमिस्ट्री मधु शर्मा के साथ में काफी ज्यादा देखी जा रही है। इन दिनों उनका एक पुराना रोमांटिक गाना काफी तेजी से वायरस होता हुआ नजर आ रहा है। इस गाने में निरहुआ (Nirahua)और मधु शर्मा दोनों ही काफी एक दूसरे के क्लोज देखे जा रहे हैं।
साड़ी में Nirahua को आकर्षित कर रही एक्ट्रेस
निरहुआ (Nirahua) और मधु शर्मा के जिस गाने की बात कर रहे हैं उसका नाम ‘प्यास तन के बुझा जा’ है। इस गाने के अंदर एक्ट्रेस ने येलो रंग की साड़ी पहनी हुई है और अपनी अदाओं से निरहुआ (Nirahua) को अपनी तरफ आकर्षित करती हुई नजर आ रही है। मधु शर्मा की ऐसी बॉडी देखकर निरहुआ भी उनकी तरफ खिंचे चले जा रहे हैं।
Nirahua और मधु शर्मा बारिश में भीगते हुए कर रहे रोमांस
निरहुआ और मधु शर्मा इस गाने के दौरान बारिश में भीग कर रोमांस करते हुए नजर आए और यह गाना भी दर्शकों को काफी ज्यादा पसंद आ रहा है। दोनों काफी रोमांटिक डांस करते हुए भी नजर आ रहे हैं। मधु शर्मा और निरहुआ (Nirahua) को कई सारी फिल्मों में साथ में देखा जा चुका है। बड़े पर्दे पर दोनों की जोड़ी हमेशा तहलका मचा देती है।
Nirahua के वीडियो पर आ चुके मिलियंस में व्यूज
अगर हम इस गाने की बात करें तो आपको बता दें कि इस पामेला जैन ने अपनी आवाज दी है और इस गाने के लिरिक्स प्यारेलाल यादव ने लिखे हैं। निरहुआ (Nirahua) का यह भोजपुरी गाना काफी ज्यादा मशहूर हो रहा है और इसको म्यूजिक देने का काम धनंजय मिश्रा ने किया है। इस वीडियो को इशतार भोजपुरी नाम के यूट्यूब चैनल पर अपलोड कर दिया गया है और इस पर अभी तक तकरीबन 1.6 मिलियन से भी ज्यादा व्यूज आ चुके हैं। जिसका सिलसिला तेजी से बढ़ता ही चला जा रहा है।
- Bhojpuri Sexy Video: आम्रपाली दुबे और निरहुआ का बोल्ड रोमांस देख कर आ जायगी शर्म! अकेले में देखे
- Bhojpuri Actress: भोजपुरी की ये हसीनाएं हैं सोशल मीडिया की क्वीन, पहचानिए लोकप्रियता के मामले में कौन है सबसे आगे
- Haryanvi Songs: Gori Nagori ने दिखाई ऐसी आदये भूल जायेंगे Sapna Choudhary को, डांस देख मंच पर उमड़ी भीड़