
महिंद्रा इस तारीख को एक्सयूवी400 एक्सक्लूसिव एडिशन की नीलामी करेगी!
वाहन निर्माता कंपनी Mahindra ने हाल ही में अपनी नई इलेक्ट्रिक SUV XUV400 को देश में लॉन्च किया है. कंपनी इस कार के एक्सक्लूसिव एडिशन की नीलामी करेगी, जिसके लिए कंपनी रजिस्ट्रेशन शुरू करने वाली है, जिसके लिए ग्राहकों को 26 जनवरी को सुबह 11 बजे से 31 जनवरी तक रजिस्ट्रेशन कराना होगा. इस कार की नीलामी प्रक्रिया 10 फरवरी को होगी. 2023. सबसे ऊंची बोली लगाने वाले को कार का एक्सक्लूसिव एडिशन महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा खुद सौंपेंगे। नीलामी में प्राप्त राशि समाज कल्याण के उद्देश्य से दान की जाएगी।
क्या है इस कार की खासियत
XUV400 के एक्सक्लूसिव एडिशन को कंपनी के चीफ डिजाइन ऑफिसर प्रताप बोस और फैशन डिजाइनर रिमझिम दादू ने डिजाइन किया है। इस कार को खास ब्लू पेंट स्कीम में तैयार किया गया है, जिसमें कॉपर एलिमेंट भी दिया गया है और इसके साथ ही कंपनी का ट्विन-पीक्स लोगो भी नजर आएगा. इस कार के इंटीरियर लेआउट और फीचर्स में कोई बदलाव नहीं किया गया है और ये सभी इसके रेगुलर मॉडल जैसे ही हैं। लेकिन इसमें कॉपर स्टिचिंग के साथ नया अपहोल्स्ट्री और हेडरेस्ट के साथ आर्मरेस्ट पर ‘रिमज़िम दादू x बोस’ बैजिंग भी है।
पावरट्रेन कैसा है?
महिंद्रा की इस नई इलेक्ट्रिक एसयूवी में 34.5kWh और 39.4kWh के दो बैटरी पैक का विकल्प दिया गया है। जो इलेक्ट्रिक मोटर के साथ मिलकर 150bhp की पावर और 310Nm का टॉर्क जेनरेट कर सकता है। यह कार महज 8.3 सेकंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार हासिल कर सकती है। इस कार की अधिकतम स्पीड 150 किमी प्रति घंटा है। इसमें फन, फास्ट और फीयरलेस जैसे तीन इलेक्ट्रिक ड्राइविंग मोड मिलते हैं। यह कार 34.5kWh बैटरी पैक पर 375km और बड़े 39.4kWh बैटरी पैक पर 456km की रेंज दे सकती है।
