New Maruti Eeco 2023: अभी के बढ़ते युग में हर कोई सस्ते में 7 सीटर कर को लेना चाहता है। जिसमे टोयोटा इनोवा महज 7 सीटर कर के मामले में काफी लंबे समय से राज कर रही है। अब इसका राज खत्म करने Maruti Eeco नए लाजवाब फीचर्स के साथ आ रही है। वही कंपनी का दावा है, कि यह गाड़ी माइलेज में भी काफी कहर मचाने वाली है।
आपको बता देना चाहते हैं, कि मारूति ने इस गाड़ी को पुराने वाली मारुति Eeco से बिल्कुल अलग बनाया है। इस नयी मारुति ईईको का डिजाइन काफी आकर्षक और मनमोहित लग रहा है। हालांकि कंपनी के तरफ से इसका ऑफिशियल डिजाइन नहीं सामने आया है। लेकिन कई मीडिया चैनल द्वारा इस टेस्टिंग के दौरान देखा गया है।
नई Maruti Eeco की दमदार इंजन
कंपनी ने इस नए सेगमेंट की मारुति ईको में 1.2 लीटर का के-सीरीज का 12N पेट्रोल इंजन लगाया गया है। बात करें इस इंजन की क्षमता की तो यह इंजन अधिकतम 80 भाप का मैक्सिमम पावर और 104 म का मैक्सिमम टॉर्क जनरेट कर सकता है। इस इंजन को 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन गियर बॉक्स के साथ जोड़ा गया है, और एक स्पीड रिवर्स गियर भी लगाया है।

Maruti Eeco की मन-मोहित फीचर्स
बात करें इस 7-सीटर कार में मिलने वाले फीचर्स की तो कंपनी द्वारा पेश की गई मारुति ईको को पुरानी वाली ईको से काफी अलग बनाया गया है। वहीं इसमें काफी सारे नए फीचर्स भी देखने को मिले, जैसे कि रीक्लिनिंग सीट, एयर केबिन, बैटरी सेविंग फंक्शन, ओबीडी स्कैन, इंजन इमोबिलाइजर, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जैसे आधुनिक फीचर्स लगाए गए हैं।
Maruti Eeco में मिलने वाला सेफ्टी फीचर्स
कंपनी ने इसमें सेफ्टी को प्राथमिकता देते हुए काफी सारे सेफ्टी फीचर्स पेश किए हैं। जैसे की डबल एयरबैग, डबल चैनल एब्स, रिवर्स पार्किंग सेंसर, चाइल्ड लॉक, स्लाइडिंग डोर्स, पावर विंडो, हिल एसिस्ट, जैसे कई सेफ्टी फीचर्स नजर आए हैं।
Maruti Eeco का लाजवाब माइलेज
बात करें मारुति ईको के माइलेज की तो कंपनी के तरफ से अभी तक कोई भी खुलासा नहीं किया गया है। लेकिन करीबी सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक इसकी अनुमानित माइलेज 34.5 किलोमीटर प्रति लीटर पेट्रोल की बताई जा रही है।

Maruti Eeco की लॉन्चिंग कीमत
जैसा कि हमने आपको पहले ही बताया कंपनी ने इसे काफी कम कीमत में पेश किया है। Maruti EECO की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 5 लख रुपए बताई गई है। हालांकि यह कीमत कई डीलरशिप पर अलग-अलग है।
और पढ़ें :-
- Honda City और Amaze पर पाए 75,000 रूपये का जबरदस्त डिस्काउंट ऑफर, जल्दी करे ऑफर हाथ से निकल जाये
- Thar को धका-धक पेलने आ रही Toyota Land Hopper, हर रास्ते को चीरते हुए निकलेगी ये लाजवाब 4X4 ऑफ-रोडेर
- Yamaha FZ S को धूल चाटने सामने आया BAJAJ PULSAR 250F का कातिल लुक, धाकड़ इंजन और फीचर्स जान लोग हुए दीवाने
- जल्द आ सकती है Electric Bullet तगड़े अंदाज़ में, नए उमंग के साथ लाजवाब फीचर्स मात्र 2.60 लाख में