Mercedes G-Class: आज के समय में मर्सिडीज जी क्लास को कौन नहीं जानता। मर्सिडीज जी क्लास को लोग जी वैगन के नाम से भी जानते हैं। यदि एसयूवी की बात की जाए तो एसयूवी सेगमेंट की सबसे पावरफुल कार में से एक है मर्सिडीज जी क्लास।
मर्सिडीज कंपनी के द्वारा जी क्लास के दो नए वेरिएंट को लांच करने की घोषणा कर दी गई है। जिसके बारे में हम इस आर्टिकल में आपको को पूरी जानकारी देने वाले हैं।
Mercedes G-Class
Mercedes G-Class बाहर से एक रफ एंड टफ गाड़ी है लेकिन अंदर से उतनी ही लग्जरी कार है। यह कार पूरे विश्व की टॉप ऑफरोडर कार में से एक है। जर्मन कार निर्माता कंपनी मर्सिडीज ने अपने जी वैगन के 2 नए वेरिएंट लॉन्च किए हैं।

दो नए वेरिएंट को Mercedes G-Class AMG Line & Adventure Editionनाम दिया गया है। आइए जाने इन दोनों वेरिएंट में क्या अंतर है और इनकी कीमत कितनी है।
Mercedes G-Class इंजन और पावर
Mercedes G-Class इंजन और पावर के बारे में बात करते हैं तो आपकी जानकारी के लिए बता दें कि Mercedes G-Classदोनों ही नए वेरिएंट में 6 सिलेंडर डीजल इंजन दिया जा रहा है। यह इंजन एक बहुत पावरफुल इंजन माना गया है जो कि 326bhp और 700Nm टार्क उत्पन्न करने में सक्षम है।
इस पावरफुल इंजन को ऑटोमेटिक गियर बॉक्स के साथ जोड़ा गया है। स्पीड के मामले में इस कार का कोई तोड़ नहीं है। यह कार 0-100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार मात्र 6.4 सेकंड में हासिल कर लेती है। टॉप स्पीड की बात की जाए तो इस एसयूवी कार की टॉप स्पीड 210 किलोमीटर प्रति घंटे है।मर्सिडीज कंपनी में दावा करती है कि इनमें लगाया गया मर्सिडीज का अब तक का सबसे पावरफुल इंजन है।
Mercedes G-Class फीचर्स
जैसा कि आपको पहले ही बताया गया था कि यह बात का बाहर से रफ एंड टफ है लेकिन अंदर से पूरी तरह से लग्जरी कार है। आइए इस कार के फीचर्स के बारे में आपको बताते हैं। इस कार में रूफ रैक, रिमूवेबल लैडर, स्पेयर व्हील होल्डर, 18-इंच अलॉय व्हील, फुल-साइज़ स्पेयर व्हील, लेदर इंटीरियर जैसे फीचर्स को शामिल किया गया है।

इतना ही नहीं इसके अलावा इसमें 20 इंच के अलॉय व्हील, बर्मेस्टर सराउंड साउंड सिस्टम, स्लाइडिंग सनरूफ, 64 कलर में एम्बिएंट लाइटिंग और एक वाइडस्क्रीन कॉकपिट भी दिया जाता है।
Mercedes G-Class कीमत
Mercedes G-Class के दोनों ही नए वेरिएंट Mercedes G-Class AMG Line & Adventure Edition की कीमत 2.25 करोड़ रुपए रखी गई है। यह कीमत इन कारों की एक्स शोरूम कीमत है। यदि आप इस कार्य को बुक कराना चाहते हैं तो 1.5 लाख रुपए की टोकन मनी देकर आप यह कार बुक करा सकते हैं।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह कार का जी-क्लास एडवेंचर एडिशन कुल 25 कलर ऑप्शन में आता है, जिसमें 4 एक्सक्लूसिव कलर ऑप्शन हैं।
भारतीय बाजार में इस कार की लॉन्च डेट को लेकर अभी किसी भी प्रकार का खुलासा नहीं किया गया।
और पढ़ें –
- Creta और Brezza टक्कर देने आ रही Mahindra की XUV 200, देखे इसके फीचर्स
- मार्केट में आ गई 290 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड वाली कार,कीमत और फीचर्स जानकर हो जाएंगे हैरान