My Ami Buggy EV: Citroen कंपनी अपनी इलेक्ट्रिक व्हीकल्स को लेकर काफी सीरियस नजर आ रही है. आपको बता दें कि Citroen कंपनी के द्वारा बहुत सी इलेक्ट्रिक कारों पर काम किया जा रहा है. कुछ कार तो इस कंपनी ने लांच भी कर दी है.
आपको बता दें कि Citroen एक फ्रांसीसी कंपनी है. इस कंपनी के द्वारा अंतरराष्ट्रीय बाजार में एक इलेक्ट्रिक कार को लॉन्च किया गया है. इस कार का कांसेप्ट बग्गी पर आधारित है.

आपको बता दें कि इलेक्ट्रिक होने के साथ साथ यह कार बहुत सारे आधुनिक फीचर्स के साथ लांच की गई है. लुक की बात की जाए तो देखने में यह कार काफी सुंदर और बहुत छोटी दिखाई पड़ती है.
My Ami Buggy EV
फ्रांस की जानी-मानी कंपनी Citroen धीरे-धीरे अंतरराष्ट्रीय मार्केट में अपनी एक अच्छी जगह बनाती जा रही है. इस कार्य के द्वारा हाल ही में अंतरराष्ट्रीय मार्केट में लांच की गई बग्गी पर आधारित इलेक्ट्रिक कार बहुत ज्यादा चर्चा मे है.
आपको बता दें किCitroen कंपनी के द्वारा इस कार्य का नाम My Ami Buggy EV रखा गया है. आज इस आर्टिकल में हम आपको इस कार से जुड़ी हर एक खबर देने वाले हैं. इसी के साथ हमें भी बताएंगे कि इस कार की कीमत क्या है और इसमें कौन-कौन से फीचर आपको दिए जाते हैं.
बैटरी और इंजन
My Ami Buggy EV की बैटरी और उस पर लगाई गई मोटर की बात की जाए तो इस कार के साथ आपको 8 हॉर्स पावर वाली मोटर और 5.4KWH का बैटरी पैक दिया दिया जाता है.इस कार की टॉप स्पीड की बात की जाए तो यह 45 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से भाग सकती है. एक बार फुल चार्ज करने पर यह कार 74 किलोमीटर तक का सफर तय कर सकती है.
बनाए जाएंगे लिमिटेड यूनिट
जानकारी के अनुसार यह पता लग रहा है कि यह कार Citroen कंपनी के द्वारा बनाई गई एक लिमिटेड एडिशन कार है.

कंपनी के बताए अनुसार यह पता चला है कि My Ami Buggy EV के मात्र 1000 यूनिट ही बनाए जाएंगे.इस कार को 10 से ज्यादा देशों में भी उपलब्ध कराया जाएगा.
यूरोप के कुछ देश जैसे फ्रांस, स्पेन और इटली के साथ-साथ मोरक्को और तुर्कि में इसे जून में लांच किया जाएगा. लेकिन अमेरिका में यह कार लॉन्च नहीं की जाएगी.
My Ami Buggy EV की कीमत
Citroen कंपनी के द्वारा बनाई गई इस अनोखी इलेक्ट्रिक कार की कीमत की बात की जाए तो इस मॉडल की शुरुआती कीमत 10.78 लाख रुपये रखी गई है.
आपको बता दें कि Citroen ऑटोमोबाइल कंपनी के द्वारा बग्गी के कांसेप्ट पर आधारित इस कार को 2021 में सामने लाया गया था. इस कार के प्रति लोगों की प्रतिक्रिया को देखते हुए कंपनी के द्वारा यह फैसला लिया गया कि इस कार के कुछ लिमिटेड यूनिट से ही लांच किए जाएंगे.आपको बता दें कि लॉन्च होते के साथ ही 20 मिनट के अंदर इस कार के 150 यूनिट की बुकिंग हो चुकी थी.इसका कारण यह है कि बग्गी के कांसेप्ट पर आधारित यह दुनिया की सबसे पहली इलेक्ट्रिक कार है.
और पढ़ें –
- Creta और Fortuner को पछाड़ने आ गई Hyundai की नई कार, तगड़े इंजन के साथ नए फीचर्स
- Hyundai Exter SUV, 7 जुलाई को लॉन्च डुअल कैमरा और नई फीचर्स साथ