
Netflix Romantic Web Series: सिनेमा से जुड़े लोगों के लिए जब से ओटीटी आया है, तब से हर जॉनर का कंटेंट दर्शक कहीं भी देख सकते हैं. वहीं कलाकारों को भी लिमिटेशन के बिना काम करने की आजादी मिल गई है. ओटीटी के पर आपको रोमांटिक(Romantic), एक्शन (action), थ्रिलर (thriller), एडल्ट(Adult) हर तरह का कंटेंट देखने को मिल जाएगा. ओटीटी पर हर कैटेगरी की फिल्में और वेब सीरीज देखने को मिल जाती हैं. आज आपके लिए हम कुछ स्पेशल मोस्ट रोमांटिक सीरीज की लिस्ट लाए हैं, जिनका मजा आप अपने पार्टनर, दोस्त या गर्लफ्रेंड और बॉयफ्रेंड के साथ ले सकते हैं.
Emily in Paris
‘एमिली इन पेरिस’ के दो पार्ट रिलीज हो चुके हैं. दूसरे सीजन में भी एक्ट्रेस लिली कॉलिन्स लीड रोल में नजर आई हैं. इसमें ब्रिटिश-अमेरिकी एक्ट्रेस लिली ने अमेरिकी मार्केटिंग अधिकारी एमिली की भूमिका निभाई है, जो नौकरी की तलाश में फ्रांस जाती है.

लिली कॉलिन्स के मुताबिक शो के दूसरे सीजन में एमिली खुद को फ्रांस की संस्कृति में ढालती हुई दिखाई दी है. फिल्म बेहद रोमांटिक है. वहीं इसकी कहानी आपका दिल जीत लेगी.
Taj Mahal 1989
ये सीरीज भी कॉमेडी, ड्रामा और रोमांस से भरपूर है. सीरीज 1989 के रोमांटिक दौर को दर्शाती है. कहानी बताती है कि जब उस समय टिंडर जैसे एप्स नहीं थे तब रिलेशनशिप बनाने के लिये समय, एफर्ड लगाए जाते थे.

भले ही सीरीज ज्यादा फेमस या सफल न रही हो, लेकिन ये आपको Love Story और Relationship का एक अलग ही कॉन्सेप्ट दिखाती और सिखाती है. इस सीरीज को भी IMDb से 10 मेसे 7.5 की रेटिंग मिली है.
Little Things
इस सीरीज में आपको सिंपल सी स्वीट लवस्टोरी देखने को मिलेगी. काव्या और ध्रुव नाम के किरदार लिव इन रिलेशनशिप में रहते हैं. इस सीरीज की कहानी उनकी बातचीत से और लेकर छोटी छोटी आदतों को दिखाती है, जो आपके रिश्ते और आप पर गहरा असर डालती है.

सीरीज कॉमेडी और रोमांस भरपूर काफी मजेदार है. इस सीरीज के अभी तक 3 सीजन आ चुके है. Netflix की इस सीरीज को IMDb से 8.3 की रेटिंग मिली है.
College Romance
‘कॉलेज रोमांस’ रोमांटिक और कॉमेडी सीरीज है. इस सीरीज में आप को कॉलेज की रोमांटिक और कॉमेडी से भरपीर लाइफ देखने को मिलेगी. यह तीन दोस्तों की स्टोरी है, जो एक दूसरे कि मदद करके अपनी-अपनी लव लाइफ सेट करने में लगे हुए हैं, पर जितना इन्हें ये सब आसान लगता है, अतना होता नहीं है. इस सीरीज में गालियों का बहुत उपयोग किया गया है, वहीं रोमांस भी काफी देखने को मिलेगा.

अगर आप कॉलेज स्टूडेंट है तो आप इस सीरीज से बहुत ज्यादा कनेक्ट फील करेंगे. इस सीरीज के अभी तक 2 सीजन रिलीज किए जा चुके हैं.
Panchali
उल्लू एप की यह वेब सीरीज भी सबसे पॉपुलर और एडल्ड वेब सीरीज है. इसकी कहानी एक महिला के ईर्द गिर्द घूमती है, जिसके 4 पति होते हैं, जबकि परिवार का पांचवा बेटा खुद परिवार की इस रस्म को निभाने से मना कर देता है.

लेकिन बाद में वह भी उस महिला के साथ प्यार में पड़ जाता है. यही वेब सीरीज की कहानी है. इस वेब सीरीज में एडल्ट कंटेंट भर भरकर देखने को मिलेगा.