Honda Amaze Facelift 2024: आ रहा है Luxury कारों का राज खत्म करने नये खतरनाक फीचर्स के साथ, बिलकुल कम कीमत में
Honda Amaze Facelift 2024: आ रहा है Luxury कारों का राज खत्म करने नये खतरनाक फीचर्स के साथ, बिलकुल कम कीमत में

Honda Amaze Facelift New Generation 2024: होंडा एक ऐसी कर कंपनी जो भारतीय बाजार में डिमांड के मामले में ऑन टॉप पर रहती है इसका सिर्फ एक ही कारण है होंडा के द्वारा दिए गए आधुनिक फीचर्स जो अन्य कर कंपनियों से काफी अलग बनाती है होंडा को। होंडा एक बार फिर से अपना परिचय ऑन टॉप पर फैला दिया है जी हां आज बात करने वाले Honda Amaze Facelift New Generation जो एक से बढ़कर एक फीचर्स से भरे पड़े हैं ।

आपको बता देगी की होंडा सेडान के मामले में हमेशा से बहुत ही डिमांडिंग कर कंपनियों में से रही है। इसी बीच होंडा ने एक सिटी कुछ समय पहले लांच की थी उसकी डिमांड भी काफी ज्यादा थी। लेकिन इसको कुछ टाइम हुए ही थे फिर से होंडा ने एक नया धाकड़ गाड़ी Honda Amaze Facelift लॉन्च कर दिया है तो आईए जानते हैं इसके कुछ खास फीचर्स के बारे में-

न्यू जेनरेशन Honda Amaze Facelift 2024 का इंजन

इस गाड़ी को चलाने के लिए 1.5 लीटर का BS6 IVTEC दमदार इंजन लगाया गया है जो 6000 की RPM पर 90 Bhp मैक्सिमम पावर और 4500 की RPM पर 110 Nm का मैक्सिमम टॉर्क जनरेट करने के काबिल है। जल्दी इसकी और जानकारी साझा की जाएगी ।

Honda Amaze Facelift में मिलने वाले धाकड़ फीचर्स

आपको बता दे कि पहले वाली होंडा अमेज में एक से बढ़कर एक बेहतरीन फीचर्स देखने को मिलते थे, लेकिन अब इस नई जनरेशन अमज़े फेसलिफ्ट में उससे भी बढ़कर कई आधुनिक फीचर्स दिए गए है। जैसे कि वायरलेस फास्ट मोबाइल चार्जिंग, फ्रंट वेंटीलेटर सेट, सिंगल पैनोरमिक सनरूफ, 360 डिग्री रियर व्यू कैमरा, क्रूज़ कण्ट्रोल जैसे फीचर्स से लैस है। मीडिया न्यूज़ रिपोर्ट्स की माने तो उनका कहना हैइसका केबिन हाल ही में लॉन्च हुए होंडा एलिवेटेड से बिल्कुल मिलता जुलता है।

न्यू जेनरेशन Honda Amaze Facelift की कीमत

आपको बता देते है की ये गाड़ी अभी तक भारतीय बाजार में लॉन्च नहीं हुई है इसलिए इसकी कीमत के बारे में अभी कुछ भी नहीं कहा जा सकता हालांकि उम्मीद है जल्दी इसके कीमत की पुष्टि की जाएगी।

और पढ़े:-

नमस्ते! मेरा नाम अविनाश सिंह है, मैं बिहार राज्य के मिथिला का रहने वाला हूँ। मुझे...