Nirahua: भोजपुरी इंडस्ट्री में ऐसे कई सारे सितारे हैं जो कि अपनी अदाकारी के साथ-साथ अपने दिलकश अंदाज की वजह से भी हर दर्शक के दिल पर राज करते हैं। इसी के साथ-साथ आज हम आपको भोजपुरी की मशहूर अभिनेत्री अंजना सिंह के बारे में बताने वाले हैं। उन्होंने इंडस्ट्री में अपनी दमदार एक्टिंग की बलबूते अपनी एक खास पहचान बनाई है। एक्ट्रेस बोल्ड सीन को भी बहुत ही बेहतरीन तरीके से करती हैं। यहां तक कि अंजना सिंह फिल्मों में किसिंग सीन देने से कभी भी पीछे नहीं हटती हैं। सोशल मीडिया पर भी उनकी काफी ज्यादा तगड़ी फैन फॉलोइंग बन चुकी है।
अंजना सिंह और Nirahua का हो रहा हॉट वीडियो वायरल
अंजना सिंह की एक्टिंग को दर्शन भी काफी ज्यादा पसंद करते हैं और पूरी दुनिया में उन्होंने काफी बेहतरीन नाम कमा लिया है। इतना ही नहीं इसी बीच अंजना सिंह का एक बेहद ही हॉट वीडियो जमकर वायरल होता हुआ नजर आ रहा है। इस वीडियो में वह दिनेश लाल यादव यानी कि निरहुआ (Nirahua) के साथ में जमकर किसिंग सीन देती हुई नजर आई।
सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा अंजना सिंह और Nirahua का रोमांटिक गाना
अंजना सिंह और निरहुआ (Nirahua) के इस रोमांटिक वीडियो को देखने के बाद में सोशल मीडिया पर मानो हलचल सी मच गई है। दरअसल हम जिस गाने की बात कर रहे हैं उसका नाम ‘सुहाग वाली रतिया’ है। एक बार फिर से यही गाना सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा है। इस गाने को भोजपुरी फिल्म हथकड़ी से लिया गया है। इस गाने में निरहुआ (Nirahua) और अंजना सिंह ने अपनी हॉट केमिस्ट्री से सारी हदें पार कर दी है।
अंजना सिंह को टॉवल में देख Nirahua हुए बेकाबू
अंजना सिंह और निरहुआ के इस गाने में कूट-कूट कर रोमांस भर दिया गया है। गाने में नजर आया कि अंजना सिंह टॉवल लपेटे हुए दिखाई दे रही है और सिर्फ टॉवल में देख कर निरहुआ (Nirahua) भी बेकाबू हो गए हैं। एक्ट्रेस को देखकर निरहुआ (Nirahua) का खुद पर काबू खो चुका है। लेकिन कुछ देर के बाद में हद तो तब हो जाती है जब निरहुआ के सामने ही एक्ट्रेस अपना टॉवल खोल देती है और सारी सीमाएं पार कर देती हैं। निरहुआ (Nirahua) और अंजना सिंह के इस गाने को वेव म्यूजिक भोजपुरी नाम के यूट्यूब चैनल से शेयर किया गया है। इस बेहतरीन गाने को खेसारी लाल यादव, निरहुआ, कल्पना, और इंदु सोनाली ने अपनी आवाज दी है।
- Bhojpuri Hot Video: Kajal Raghwani को देख पिघले Khesari Lal Yadav, जंगल में किया दोनों ने रोमांस
- Bhojpuri Sexy Video: अंधेरी रात में आम्रपाली दुबे के साथ Nirahua ने किया खटिया तोड़ रोमांस, देखे वीडियो
- Bhojpuri Bold Video: Aamrapali संग सोफातोड़ रोमांस करते दिखे Nirahua, अकेले मे देंखे वीडियो
- आम्रपाली दुबे को छोड़ इस हसीना के साथ में इश्क लड़ा रहे Nirahua, रात के अंधेरे में झूले पर कर रहे रोमांस