Nirahua: भोजपुरी सिनेमा इन दिनों काफी ज्यादा आगे बढ़ चुका है और यहां पर सितारे भी एक से एक आ चुके हैं। इतना ही नहीं कुछ ऐसे सितारे भी हैं जो कि अब लोगों के दिलों पर भी खूब राज करते हैं। जिनमे दिनेश लाल यादव यानी कि निरहुआ का नाम भी शामिल है। दिनेश लाल यादव को भोजपुरी इंडस्ट्री का सीनियर और दिग्गज अभिनेता माना जाता है। लेकिन हाल ही में निरहुआ (Nirahua) का यामिनी सिंह के साथ में एक वीडियो जमकर यूट्यूब पर वायरल हो रहा है। जिसमें दोनों काफी ज्यादा रोमांटिक अंदाज में नजर आ रहे हैं।
यामिनी सिंह और Nirahua ने किया जमकर एक दूसरे को प्यार
वायरल होने वाले वीडियो में निरहुआ (Nirahua) और यामिनी सिंह एक दूसरे की आंखों में मदहोश नजर आ रहे हैं। एक्ट्रेस निरहुआ के प्यार के लिए तरसती हुई दिखाई दे रही है। लेकिन निरहुआ (Nirahua) को रोमांस करने के लिए वह राजी कर लेती है और बाद में दोनों सड़क पर ही रोमांस करने लग जाते हैं। दोनों जमकर एक दूसरे को प्यार करते हैं और आपको बता दें कि वीडियो में दोनों ने लाल रंग के कपड़ों में जमकर रोमांस किया।
यामिनी सिंह और Nirahua की दिखी हॉट केमिस्ट्री
यामिनी सिंह और निरहुआ की हॉट केमिस्ट्री यूट्यूब पर धमाल मचा रही है। साथ ही साथ दिनेश लाल यादव यानी कि निरहुआ (Nirahua) के जी गाने की हम बात कर रहे हैं उसका नाम ‘एक बेर ए राजा अंखिया के सोजा’ है। इस गाने को फिल्म लल्लू की लैला से लिया गया है और इस गाने को प्रियंका सिंह ने अपनी आवाज दी है।
Nirahua के वीडियो पर आए 80 लाख से भी ज्यादा व्यूज
इस भोजपुरी गाने के लिरिक्स संतोष पुरी ने लिखे हैं और संगीत देने का नाम मधुकर आनंद ने किया है। इस गाने को यूट्यूब पर 13 मार्च 2020 को शेयर किया गया है जिसे वर्ल्ड वाइड रिकॉर्ड्स नाम के एक यूट्यूब चैनल से साझा किया गया। इस गाने पर अभी तक 80 लाख से भी ज्यादा व्यूज आ चुके हैं और हजारों में लाइक भी देखे गए हैं।
- आम्रपाली दुबे को छोड़ इस हसीना के साथ में इश्क लड़ा रहे Nirahua, रात के अंधेरे में झूले पर कर रहे रोमांस
- Bhojpuri Sexy Video: पिंक नाईटी में Amrapali को देख बहके Nirahua, बंद कमरे में खूब किया रोमांस
- Plastic Surgery के बाद इतनी बदल गयी Mouni Roy, होठ से लेकर दांत सबकुछ बदला
- इस तरह से Shehnaaz Gill ने किया अपने आप को फिट, ये है उनके ग्लैमरस की सच्चाई