Noise ColorFit Quad Call: भारत की कंपनी Noise के द्वारा एक नई स्मार्ट वॉच लांच की गई है. बहुत सारे अनोखे फीचर्स के साथ लांच की गई यह स्मार्ट वॉच यूजर्स को बेहद पसंद आ रही है. आई जाने स्मार्ट वॉच के पूरे फीचर्स.
Noise ColorFit Quad Call
नाइस के द्वारा लांच की गई है वॉच मैकेनिक डिजाइन के साथ आती है जो कि यूजर्स को अपनी तरफ बहुत आकर्षित कर रही है. इस वॉच में बहुत से ऐसे फीचर दिए गए हैं जो कि अन्य किसी स्मार्ट वॉच में नहीं आती है.

बहुत अच्छे फीचर्स के साथ आने वाली इस स्मार्ट वॉच का प्राइस बेहद कम रखा गया है.इस स्मार्ट वॉच को ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट या ऐमेज़ॉन से भी आप खरीद सकते. देखें क्या है फीचर्स.
Noise ColorFit Quad Call Features
Noise ColorFit Quad Call स्मार्ट वॉच के स्क्रीन की बात की जाए तो इस वॉच में आपको 1.8 इंच की टीएफटी स्क्रीन देखने को मिलती है जो कि एक टचस्क्रीन डिस्पले है. पिक ब्राइटनेस के बारे में इस वॉच के क्या ही कहने. यह स्मार्ट वॉच 550 निट्स की पिक ब्राइटनेस के साथ आती है.
रिजल्ट की बात की जाए तो बिल्कुल ना के बराबर है. आपको बता दें कि कंपनी के द्वारा इस वॉच में आपको ब्लूटूथ कॉलिंग का ऑप्शन भी दिया जाता है. इसी के साथ वॉच में आपको Noise Buzz फीचर भी प्रोवाइड कराया जाता है जोकि कॉलिंग के लिए सबसे ज्यादा जरूरी होता है.

इस वॉच में आपको वॉइस असिस्टेंट का फीचर भी देखने को मिल जाएगा जिससे आप गूगल असिस्टेंट और सीरीज ऐसे आई को कनेक्ट कर सकते हैं. इस वॉच के डायल पैड पर आप 10 कांटेक्ट सेव कर सकते हैं.
इस वॉच की बैटरी स्वच्छ को सबसे खास बनाती है. आपको बता दें कि एक बार कोई चार्ज करने पर यह बहुत कम से कम 7 दिन तक चल सकती है. यह फीचर यह बाकी स्मार्ट वॉचेस से अलग बनाती है.
इस वॉच में हेल्थ फीचर्स की बात की जाए तो इसमें स्लीप मॉनिटरिंग, हार्ट रेट मॉनिटर, ब्लड ऑक्सीजन मॉनिटर, स्ट्रेस मैनेजमेंट और पीरियड ट्रैकर जैसे फीचर्स आपको देखने को मिल सकते हैं.इस वॉच में 100 से अधिक स्पोर्ट्स मोड भी दिए गए हैं.
यह वॉच पूरी तरीके से वाटरप्रूफ है क्योंकि इस वॉच को वॉटर रेसिस्टेंट के लिए IP67 की रेटिंग मिली है.
यह वॉच आपको Noise की ऑफिशियल वेबसाइट, फ्लिपकार्ट और ऐमेज़ॉन पर भी आसानी से मिल जाएगी. इसमें आपको कलर ऑप्शन देखने को मिलेंगे.
और पढ़ें –
- OnePlus 12 5G जल्द ही भारतीय बाजार में आ रहा है ये स्मार्टफोन, कीमत यहाँ देखे
- iOS 17 आप लोगो के लिए नया फीचर शामिल कर दिया है जिसे iPhone स्मार्ट डिस्प्ले में बदला जा सकता है