बाप रे Citroen eC3 इलेक्ट्रिक कार के दाम में इतना ज्यादा बढ़ोतरी, जाने स्पेसिफिकेशन्स और नई कीमत
बाप रे Citroen eC3 इलेक्ट्रिक कार के दाम में इतना ज्यादा बढ़ोतरी, जाने स्पेसिफिकेशन्स और नई कीमत

Citroen eC3 Electric Car: दोस्तों भारत में फेस्टिवल का सीजन शुरू हो चुका है। इस सीजन में सभी वाहन निर्माता कंपनियां एक से बढ़कर एक नए-नए आकर्षक डिस्काउंट और ऑफर्स लागू कर चुकी है। लेकिन एक तरफ फ्रांस की प्रसिद्ध वाहन निर्माता कंपनी सिट्रोजन ने अपने हाल ही में पेश किए गए Citroen eC3 के कीमत में काफी बड़ा इजाफा कर दिया है।

इस इजाफा को देखने के बाद ग्राहक में काफी ज्यादा कोहराम मच चुका है। बताया जा रहा है कि यह बढ़ोतरी लगभग 10,590 के आसपास किया गया है। वहीं यह कीमत सिट्रोजन द्वारा पेश की गई सभी वेरिएंटों पर लागू किया गया है। तो आईए जानते हैं इस गाड़ी स्पेक्टिफिकेशन और इसकी बेहतरीन रेंज के बारे में, साथ ही इजाफा के बाद लागु की गयी नयी कीमत के बारे में बताने वाले है।

Citroen eC3 के स्पेक्स

बाप रे Citroen eC3 इलेक्ट्रिक कार के दाम में इतना ज्यादा बढ़ोतरी, जाने स्पेसिफिकेशन्स और नई कीमत
मोटर क्षमता 42 Kw
रेंज 320 KM
मैक्सिमम पावर 57 बीएचप
मैक्सिमम टार्क  143 नेव्तोन मीटर 
बूट स्पेस 385 L
सीटिंग कैपेसिटी 5
इंफोटेनमेंट सिस्टम  फुल डिजिटल 
बैट्री कैपेसिटी 29.2 Kwh 
कीमत ₹11.61 लाख (एक्स-शोरूम )

Citroen eC3 के फीचर्स

दोस्तों अब अगर बात करें इस गाड़ी के सबसे खास बात की तो कंपनी ने इसमें काफी सारे बेहतरीन फीचर्स ऐड ऑन किए हैं, जैसे कि 10.2 इंच का टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, फुल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ABS विद EBD, एंड्राइड ऑटो एप्पल कारप्ले, मैन्युअल एक कंट्रोलर, कीलेस एंट्री, ड्यूल फ्रंट एयरबैग, 360 व्यू कैमरा, रियर पार्किंग सेंसर, फ्रंट कोलाइजन वार्निंग जैसे अन्य आधुनिक फीचर्स दिए गए हैं।

बाप रे Citroen eC3 इलेक्ट्रिक कार के दाम में इतना ज्यादा बढ़ोतरी, जाने स्पेसिफिकेशन्स और नई कीमत

Citroen eC3 में लगा बैटरी और रेंज

दोस्तों अगर बात की जाए Citroen eC3 में लगे बैटरी की तो कंपनी ने इसमें 29.2 किलोवाट ऑवर का बैट्री पैक लगाया है। यह बैटरी एक चार्ज में 320 किलोमीटर तक की लंबी दूरी तय कर सकता है। वही कंपनी दवा है कि यह गाड़ी इस बैटरी के साथ 57 BHP का मैक्सिमम पावर और 143 NM का मैक्सिमम टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है।

बाप रे Citroen eC3 इलेक्ट्रिक कार के दाम में इतना ज्यादा बढ़ोतरी, जाने स्पेसिफिकेशन्स और नई कीमत

Citroen eC3 की नई कीमत

दोस्तों जैसा कि हमने आपको पहले ही बताया Citrogen eC3 के कीमत में लगभग 10590 का बढ़ोतरी देखने को मिल रहा है। वही इस बढ़ोतरी के बाद इस शानदार गाड़ी की कीमत लगभग 11 लाख 61 हजार रुपए एक्स शोरूम कीमत तक हो गई है। हालांकि इस बढ़ोतरी का कारण अभी तक सामने नहीं आया है।

और पढ़ें :-

नमस्ते! मेरा नाम अविनाश सिंह है, मैं बिहार राज्य के मिथिला का रहने वाला हूँ। मुझे...

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *