Citroen eC3 Electric Car: दोस्तों भारत में फेस्टिवल का सीजन शुरू हो चुका है। इस सीजन में सभी वाहन निर्माता कंपनियां एक से बढ़कर एक नए-नए आकर्षक डिस्काउंट और ऑफर्स लागू कर चुकी है। लेकिन एक तरफ फ्रांस की प्रसिद्ध वाहन निर्माता कंपनी सिट्रोजन ने अपने हाल ही में पेश किए गए Citroen eC3 के कीमत में काफी बड़ा इजाफा कर दिया है।
इस इजाफा को देखने के बाद ग्राहक में काफी ज्यादा कोहराम मच चुका है। बताया जा रहा है कि यह बढ़ोतरी लगभग 10,590 के आसपास किया गया है। वहीं यह कीमत सिट्रोजन द्वारा पेश की गई सभी वेरिएंटों पर लागू किया गया है। तो आईए जानते हैं इस गाड़ी स्पेक्टिफिकेशन और इसकी बेहतरीन रेंज के बारे में, साथ ही इजाफा के बाद लागु की गयी नयी कीमत के बारे में बताने वाले है।
Citroen eC3 के स्पेक्स
![]() |
|
मोटर क्षमता | 42 Kw |
रेंज | 320 KM |
मैक्सिमम पावर | 57 बीएचप |
मैक्सिमम टार्क | 143 नेव्तोन मीटर |
बूट स्पेस | 385 L |
सीटिंग कैपेसिटी | 5 |
इंफोटेनमेंट सिस्टम | फुल डिजिटल |
बैट्री कैपेसिटी | 29.2 Kwh |
कीमत | ₹11.61 लाख (एक्स-शोरूम ) |
Citroen eC3 के फीचर्स
दोस्तों अब अगर बात करें इस गाड़ी के सबसे खास बात की तो कंपनी ने इसमें काफी सारे बेहतरीन फीचर्स ऐड ऑन किए हैं, जैसे कि 10.2 इंच का टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, फुल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ABS विद EBD, एंड्राइड ऑटो एप्पल कारप्ले, मैन्युअल एक कंट्रोलर, कीलेस एंट्री, ड्यूल फ्रंट एयरबैग, 360 व्यू कैमरा, रियर पार्किंग सेंसर, फ्रंट कोलाइजन वार्निंग जैसे अन्य आधुनिक फीचर्स दिए गए हैं।
Citroen eC3 में लगा बैटरी और रेंज
दोस्तों अगर बात की जाए Citroen eC3 में लगे बैटरी की तो कंपनी ने इसमें 29.2 किलोवाट ऑवर का बैट्री पैक लगाया है। यह बैटरी एक चार्ज में 320 किलोमीटर तक की लंबी दूरी तय कर सकता है। वही कंपनी दवा है कि यह गाड़ी इस बैटरी के साथ 57 BHP का मैक्सिमम पावर और 143 NM का मैक्सिमम टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है।
Citroen eC3 की नई कीमत
दोस्तों जैसा कि हमने आपको पहले ही बताया Citrogen eC3 के कीमत में लगभग 10590 का बढ़ोतरी देखने को मिल रहा है। वही इस बढ़ोतरी के बाद इस शानदार गाड़ी की कीमत लगभग 11 लाख 61 हजार रुपए एक्स शोरूम कीमत तक हो गई है। हालांकि इस बढ़ोतरी का कारण अभी तक सामने नहीं आया है।
और पढ़ें :-
- Maruti swift को फुर्र कर देगी ये Renault की बेहतरीन गाडी, कीमत मात्र 4.70 लाख और फीचर्स बेमिशाल
Platina और Splendor के चारो खाने चित किये TVS ने अपनी दमदार माइलेज से, शानदार फीचर्स के साथ किफायती कीमत - Honda City और Amaze पर पाए 75,000 रूपये का जबरदस्त डिस्काउंट ऑफर, जल्दी करे ऑफर हाथ से निकल जाये
- Thar को धका-धक पेलने आ रही Toyota Land Hopper, हर रास्ते को चीरते हुए निकलेगी ये लाजवाब 4X4 ऑफ-रोडेर