OTT Release: OTT पर रिलीज होंगे ये कॉमेडी और थ्रिल के साथ वेब सीरीज और फिल्में

ओट पर अगले हफ्ते बहुत सारे वेब सीरीज और फिल्में रिलीज होने वाली है जिसमे कॉमेडी के साथ-साथ थ्रिल का बेजोड़ तड़का लगा है। इस लिस्ट में “तुमसे ना हो पाएगा” से लेकर “एजेंट” तक शामिल है। तो चलिए बताते हैं और भी उन वेब सीरीज हर फिल्म के बारे में जो होगी रिलीज

और पढे

हॉस्टल डेज सीजन 4

हॉस्टल डेज के सीजन 4 में छह दोस्तों की लाइफ को दर्शाया गया है, जो सभी कॉलेज के अंतिम वर्ष में प्रवेश कर रहे हैं। जहां कुछ लोग अपने फ्यूचर करियर के लिए लगन से तैयारी कर रहे हैं। वेब सीरीज को अभिनव आनंद ने डायरेक्ट किया है इसके कुल 6 एपिसोड है। क्या 27 सितंबर को अमेजॉन के प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी।

एजेंट

इसकी कहानी एक जासूस की कहानी है। इस फिल्म में लगभग 80 करोड़ का बजट लगा है।  इस फिल्म अखिलेश अक्किनेनी और मम्मूटी है। इसे 29 सितंबर को सोनी लिव पर रिलीज किया जाएगा।

तुमसे ना हो पाएगा

इस शो में इश्वाक सिंह, महिमा मकवाना, गौरव पांडेय, गुरप्रीत सैनी और करण जोतवानी अहम भूमिका में हैं। इस समय सभी ने बहुत ही कमाल की एक्टिंग की है। “तुमसे ना हो पाएगा” 29 सितंबर को disney+ हॉटस्टार पर देख सकते हैं।

किंग ऑफ कोठा

इस फिल्म में दुलक़ार सलमान लीड रोल में है । इसमे शबीर कल्लारक्कल , प्रसन्ना , गोकुल सुरेश , ऐश्वर्या लक्ष्मी , नायला उषा , चेंबन विनोद जोस , शम्मी थिलाकन , सरन और अनिखा सुरेंद्रन जैसे कलाकर भी है। इसे 28 सितंबर को disney+ हॉटस्टार पर देख सकते हैं।

डेली न्यूज़ 24 पर पढ़ें देश और दुनिया की ताजा ख़बरें, गेम्स न्यूज टेक बाइक कार न्यूज...

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *