आकांक्षा पूरी ने कर दिया लोगो पे इश्क़ का जादू सवार
गाने की शुरूवात ही इतनी मधुर ध्वनि से होती है कल्पना पटवारी कहती है की छुप छुप कर क्या निहार (देख) रहे है नज़री से बान हमके मारे ल काफी सुंदर सा नज़रा है तभी पवन सिंह कहते है ‘तुझे ना देखु तो चैन मुझे आता नही है’ एक काफी रोमांटिक सीन वीडियो मे देखने को मिल रहा है। सबसे बड़ी बात इतनी मधुर ध्वनि है कि फैंस बार बार इस गाने को सुन रहे हैं। दर्शक पुरा लुप्त उठा रहे है इस गाने का गाना है ही इतना दिलचस्प। इस गाने की शूटिंग एक महल मे होती हैं जो की काफी आकर्षित दिख रहा है।
पवन सिंह और आकांक्षा पूरी ने कुमार सोनू और अलका याग्निक की यादे ताजा की
कुमार सोनू और अलका याग्निक ने 1993 ने ही ‘ तुझे ना देखु तो ‘ गाने को गा दिया था जिनकी यादे आज भी लोगो के दिल मे है इसी गाने को पवन सिंह ने उपडेते करते हुए ‘तुझे ना देखु तो चैन मुझे आता नही’ गाने को गा कर यादो को तरो ताजा कर दिए है लोग खूब पसंद कर रहे है इस गाने की एक और खास बात ये है की कल्पना पटवारी की ध्वनि अति मनमोहक है। आज कल कल के प्यार के लिए इस गाने से बहुत कुछ सीखने को मिलेगा।’तुझे ना देखु तो चैन मुझे आता नही’ को पवन सिंह और कल्पना पटवारी ने गाया है लैरिक लेखक रौशन सिंह बिश्वास है और म्युजिक प्रियांशु सिंह । इसे यूटूब चैनेल टिप्स भोजपुरी (Tips bhojpuri) पे रिलीज़ किया गया है जिसपे अभी तक 13 मिलियन लोगो का प्यार मिल चुका है।
- Bhojpuri Sexy Song: खेसारी लाल यादव का गाना ‘डबल खिड़की’ को मिला फिर एक बार फ़ैंस का भरपूर प्यार
- Haryana Hot Video: Rachna Tiwari के इन डांस मूव्स के आगे फीका पड़ा सपना चौधरी का डांस, देंखे Video
- Bhojpuri Sexy Video: पवन सिंह के नए गाने ने उड़ाया गर्दा, बवाल है ‘आये हो दादा कईसन पियवा के चरितर बा 2.0’